दुनिया: यूरोप ने चीन सहित 15 देशों के लिए खोली सीमाएं, भारत-अमेरिका लिस्ट से बाहर
दुनिया - यूरोप ने चीन सहित 15 देशों के लिए खोली सीमाएं, भारत-अमेरिका लिस्ट से बाहर
|
Updated on: 01-Jul-2020 06:45 AM IST
नई दिल्ली। यूरोपीय यूनियन (European Union) 1 जुलाई से चीन सहित अन्य 15 देशों के लिए अपनी सीमाएं खोल देगा। हालांकि भारत (India) और अमेरिका (America) के लिए अभी ये प्रतिबंध जारी रहेगा। भारत और अमेरिका को कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों की वजह से इस लिस्ट से बाहर रखा गया है। इसके अलावा ब्राजील और रूस को भी इस लिस्ट से बाहर रखा गया है। इन सभी देशों में कोरोना के मामले अभी बढ़ रहे हैं। ब्राजील में तो कोविड-19 ने बहुत तेजी के साथ पैर पसारे हैं। अब वो पूरी दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
चीन को शर्तों के साथ जोड़ा गयाजिस चीन से कोविड-19 की शुरुआत हुई थी उसके लिए यूरोपीय यूनियन ने दरवाजे तो खोले हैं लेकिन कड़े नियम-शर्तों के साथ। यूरोपीय यूनियन की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि हर दो सप्ताह में इस लिस्ट की समीक्षा की जाएगी। चीन के लिए सीमाएं इसी शर्त पर खोली जाएंगी कि वो भी यूरोपीय यूनियन के लिए अपनी सीमाएं खोले।गौरतलब है कि कोविड-19 की वजह से बुरी तरह आर्थिक नुकसान झेल रहे यूरोप के कई देश अब पर्यटन को फिर से शुरू करना चाह रहे हैं। स्पेन और इटली जैसे देश अपने यहां सैलानियों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट से बाहर रखे गए अमेरिका के लोग अक्सर यूरोप की यात्रा पसंद करते हैं। 2016 के एक आंकड़े के मुताबिक तकरीबन 2 करोड़ 70 लाख अमेरिकियों ने यूरोप की यात्रा की थी।
साइप्रस ने दिया है स्पेशल ऑफरगौरतलब है कि यूरोपीय देश साइप्रस ने सैलानियों को लुभाने के लिए बीते महीने एक स्पेशल ऑफर दिया था। अब साइप्रस ने सैलानियों को लुभाने के लिए ऐलान किया है कि उसके देश में अगर कोई टूरिस्ट कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो सारा खर्च सरकार वहन करेगी। सिर्फ इलाज का नहीं बल्कि उस टूरिस्ट के आने-जाने का किराया, होटल का बिल, दवा सबकुछ सरकार देगी। साइप्रस के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हम चाहते हैं हमारे यहां आने वाला हर सैलानी खुद को सुरक्षित महसूस करे। वो यहां रुकने में घबराए नहीं। इसी वजह से हमने उन्हें सुरक्षा देनी की योजना बनाई है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।