World Cup 2023: टीम इंडिया का हर हथियार बेकार- अभी भी नंबर-4 की समस्या बरकरार
World Cup 2023 - टीम इंडिया का हर हथियार बेकार- अभी भी नंबर-4 की समस्या बरकरार
World Cup 2023: क्रिकेट के दीवानों के लिए आने वाले कुछ महीने बेहद खास रहने वाले हैं. अगस्त-सितंबर में एशिया कप खेला जाना है और फिर इसके बाद शुरू होगी वर्ल्ड चैंपियन बनने की जंग. पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें तैयारी कर रही हैं और अपनी तैयारियों के अंतिम पड़ाव पर हैं. लेकिन टीम इंडिया अपनी एक समस्य से अभी तक निपट नहीं पाई है. वो है नंबर-4 पर एक बेहतरीन बल्लेबाज की. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक बयान दिया था कि भारतीय टीम के पास युवराज सिंह के बाद नंबर-4 पर कोई अच्छा खिलाड़ी नहीं आया है. टीम इंडिया ने 2019 से लेकर अब तक कई खिलाड़ियों को इस नंबर पर आजमाया, लेकिन कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सकी.रोहित ने ये बात मुंबई में एक इवेंट में कही थी. अगर उनके बयान को तफ्सील से समझा जाए तो ये बात सटीक बैठ रही है. इसको समझने के लिए बस चार साल पीछे जाना होगा. 2019 वनडे वर्ल्ड कप के पहले से ही इस नंबर को लेकर टीम इंडिया परेशान रही. उस वर्ल्ड कप में भारत ने विजय शंकर को इसके लिए चुना था जिससे अंबाती रायडू नाराज हो गए थे. रायडू को नंबर-4 के लिए बेहतर विकल्प माना जा रहा था लेकिन उनका चयन नहीं हुआ.पंत-राहुल ने क्या कियावर्ल्ड कप में भी भारत को इससे परेशानी हुई. लेकिन इसके बाद भारत के पास इस नंबर के लिए उपयुक्त खिलाड़ी चुनने का समया था. टीम इंडिया ने कई खिलाड़ी आजमाए भी लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली. ऋषभ पंत को इस नंबर के लिए तैयार करने की रणनीति बनाई गई थी लेकिन ये विकेटकीपर-बल्लेबाज मिले मौकों को भुना नहीं सका. पंत ने नंबर-4 पर कुल 16 मैच खेले लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने इस नंबर पर 32.80 की औसत से 492 रन बनाए. इस नंबर पर आकर पंत ने इंग्लैंड में जुलाई 2022 में शतक जमाया था लेकिन ये उनकी चुनिंदा पारियों में से एक है. पंत इस समय चोट के कारण बाहर हैं और उनका वर्ल्ड कप खेलना नामुमकिन सा है.पंत के अलावा भारत ने चौथे नंबर पर केएल राहुल को भी आजमाया. युवराज के जाने के बाद केएल राहुल ने भी चौथे नंबर पर सात बार बल्लेबाजी की है. राहुल ने इस नंबर पर आकर मार्च 2021 में पुणे में शतक जमाया था. कुछ मौकों के बाद राहुल को नंबर-5 पर भेज दिया गया जिसका साफ मतलब है कि टीम मैनेजमेंट नंबर-4 पर उनसे खुश नहीं था. राहुल इस समय चोट से वापसी कर रहे हैं. वह एशिया कप में खेलते हैं या नहीं इस पर भी अभी स्थिति साफ नजर नहीं आ रही है.सूर्यकुमार,पंड्या को भी मिले मौकेसूर्यकुमार यादव ने टी20 में दमदार खेल दिखाया है. उम्मीद थी कि वह वनडे में भी यही करेंगे. टीम इंडिया ने सूर्यकुमार को भी नंबर- 4 पर आजमाया लेकिन टीम को निराशा ही मिली.सूर्यकुमार ने नंबर-4 पर वनडे में पांच पारियां खेलीं लेकिन रन बनाए कुल 30. इससे भी ज्यादा निराशा वाली बात ये रही कि सूर्यकुमार वनडे में वो स्पार्क नहीं दिखा पाए जो चाहिए था.टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या को भी सात मैचों में इस नंबर पर भेजा जिसमें उन्होंने एक ही अर्धशतक जमाया लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 119.04 का रहा.अय्यर ने छोड़ी छापयूं तो भारत ने नंबर-4 पर कई खिलाड़ियों को खिलाया लेकिन एक रणनीति के तहत इस नंबर पर बल्लेबाज को फिक्स करने के लिहाज से राहुल,पंत,सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज खेले. इनके अलावा एक और बल्लेबाज खेला और वह 2019 के बाद इस नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाजों में सबसे सफल रहा. ये बल्लेबाज है श्रेयस अय्यर. अय्यर ने चौथे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस नंबर पर 22 मैचों में 20 पारियां खेली हैं. इन पारियों में अय्यर ने 47.35 की औसत से 805 रन बनाए हैं.वह दो शतक और पांच अर्धशतक भी लगा चुके हैं. लेकिन अय्यर इस समय चोटिल हैं. उनके एशिया कप में वापसी करने की संभावना है लेकिन चोट से लौटते ही अय्यर अपनी पुरानी फॉर्म में आ जाएं ये नामुमकिन है. चोट से उबरने में और अपनी पूरी लय में लौटने में समय लगेगा.दमदार बल्लेबाज की जरूरतनंबर-4 किसी भी टीम बैटिंग ऑर्डर में काफी आहम होता है. एक तरह से ये टीम को संभालने वाला नंबर होता है. इस नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाज को स्थिति के हिसाब से खेलने की जरूरत होती है. अगर टॉप ऑर्डर ने अच्छा किया है तो फिर उस मोमेंटम को बनाए रखते हुए टीम को उससे आगे ले जाने की जिम्मेदारी चौथे नंबर के बल्लेबाज पर ज्यादा होती है.वहीं अगर टॉप ऑर्डर फेल हुआ तो टीम को संभालते हुए संकट से बाहर निकाल अच्छे स्कोर तक पहुंचाने के लिहाज से भी इस नंबर पर खेलने वाला बल्लेबाज काफी अहम होता है. भारत को इस नंबर पर एक अच्छे बल्लेबाज की कमी वनडे में काफी खली है और टीम इंडिया के लिए जरूरी है कि वर्ल्ड कप से पहले इस समस्या का अंत निकल आए और अय्यर भी अपनी फॉर्म लौट आएं.