देश: वैष्णो देवी के दरबार में बदल गया सब, ना पंडित जी लगा रहे टीका और ना ही मिल रहा प्रसाद

देश - वैष्णो देवी के दरबार में बदल गया सब, ना पंडित जी लगा रहे टीका और ना ही मिल रहा प्रसाद
| Updated on: 17-Aug-2020 08:36 AM IST
नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वतों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर (Shri Mata Vaishno Devi Yatra) के कपाट श्रद्धालु के लिए फिर से खोल दिए गए हैं। कोरोना वायरस के कारण करीब पांच महीने तक बंद रहने के बाद माता के मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों को रविवार सुबह भक्तों के लिए खोल दिया गया है। लेकिन अभी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए वहां काफी कुछ बदल गया है। मसलन पहले की तरह गुफा के अंदर पंडित जी अब भक्‍तों को टीका नहीं लगा रहे हैं। साथ ही भक्‍तों के लिए खुलने वाली दुकानें भी अभी बंद हैं।


देर तक मिल रहे दर्शन

वैष्‍णो देवी पहुंचे भक्‍तों के अनुसार गुफा के अंदर पहले पंडित जी बैठते थे और भक्‍तों को टीका लगाकर व पिंडी रूपों के दर्शन कराकर विदा करते थे। लेकिन अब पंडित जी वहां टीका नहीं लगा रहे हैं। भक्‍त भी कम हैं। ऐसे में गुफा में पहुंचे भक्‍तों को कुछ मिनट माता के दर्शन करने को मिल रहे हैं। पहले यह समय 5-10 सेकंड होता था। कोरोना को देखते हुए पंडित जी की ओर से भक्‍तों को प्रसाद भी नहीं दिया जा रहा है।


घोड़ा-खच्‍चर अभी बंद

इस समय कोरोना के खतरे के कारण मंदिर परिसर में मौजूद सभी प्रसाद की दुकानें भी बंद हैं। मंदिर में सफाई का पूरा ख्‍याल रखा जा रहा है। लंगर चालू हो गए हैं। उनमें सोशल डिस्‍टेंसिंग का ख्‍याल रखा जा रहा है। मंदिर में दर्शन के लिए आवाजाही के लिए घोड़ा-खच्‍चर और पिट्ठू की सेवाएं भी अभी बंद हैं। हेलीकॉप्‍टर सेवा शुरू है।


18 मार्च के बाद अब खुली है यात्रा

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार के अनुसार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 18 मार्च को एहतियाती तौर पर वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई थी। अब जब प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को पुन: खोलने का फैसला किया है तो बोर्ड ने इस भयावह संक्रामक रोग की चुनौती को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। 

ये हैं नए नियम

पहले हफ्ते में प्रतिदिन 2,000 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे, जिनमें से 1,900 जम्मू-कश्मीर से होंगे और बाकी के 100 लोग अन्य प्रदेशों से होंगे। रेड जोन और जम्मू-कश्मीर के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 जांच करवानी होगी, जिनकी रिपोर्ट में संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि होगी वे ही आगे जा सकेंगे साथ ही वैष्‍णो देवी की यात्रा करने के इच्‍छुक लोगों को ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।