Vijay Hazare: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2021) में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। उनके प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली (Delhi) की टीम ने महाराष्ट्र (Maharashtra) पर अपना दबदबा कायम किया।
धवन का शतकजयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में दिल्ली (Delhi) के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 118 गेंदों पर 21 चौके और 1 छक्के की बदौलत 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
दिल्ली की जीतविजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-4 एलीट ग्रुप-डी मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 328/7 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में दिल्ली ने 4 गेंद शेष रहते हुए 330 रन बनाए और ये मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। दिल्ली की 4 मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है और वह 12 अंकों के साथ ग्रुप-डी में दूसरे नंबर पर है।