मंनोरजन: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फ्रेश एपिसोड से खुश नहीं दिखे फैंस, पढ़ें सोशल मीडिया रिएक्शन

मंनोरजन - 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फ्रेश एपिसोड से खुश नहीं दिखे फैंस, पढ़ें सोशल मीडिया रिएक्शन
| Updated on: 23-Jul-2020 03:47 PM IST
नई दिल्ली: 4 महीने के लंबे ब्रेक के बाद  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) ने फ्रेश एपिसोड के साथ  टीवी पर वापसी कर ली है। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से सभी टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई थी लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार की कुछ गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए इनकी शूटिंग शुरू हो गई है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फ्रेश एपिसोड ने दर्शकों को काफी निराश कर दिया। सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को हमेशा से ही दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लेकिन इस बार जो बुधवार को शो का फ्रेश एपिसोड एयर हुआ उसने दर्शकों को काफी निराश किया। कुछ लोगों का कहना है कि शो का ह्यूमर पहले जैसा नहीं रहा है। कुछ का कहना है कि शो में कुछ पुराने किरदार को रिप्लेस किया गया है जिसके चलते अब शो बेहद कमजोर हो गया है। शो की लीड एक्ट्रेस दयाबेन उर्फ दिशा वकानी लंबे समय से शो से गायब हैं उनके चलते भी अब दर्शकों को इस शो को देखने में मजा नहीं आ रहा है। गुजराती किरदार में जान फूंकने में दिशा लाजवाब थीं। 

एक यूजर ने लिखा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बेहद शानदार है, हमें इसमें नए कलाकारों, मेकअप, नकली कॉमेडी की जरूरत नहीं है बल्कि पुराना शो जिस तरह से था हमें वही चाहिए। 

आपको बता दें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लंबे समय से टीवी का पॉपुलर शो रहा है। दर्शकों के बीच इस शो को लेकर जमकर क्रेज है लेकिन कुछ शो के बदलाव ने दर्शकों का मन खराब कर दिया है, तो अब देखना होगा शो के मेकर दर्शकों के इस कमेंट को कितनी गंभीरता से लेते हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।