FIFA World Cup Prize Money: 80 गुना ज्यादा है टी20 वर्ल्ड कप से फीफा की प्राइज मनी, IPL भी नहीं है आसपास

FIFA World Cup Prize Money - 80 गुना ज्यादा है टी20 वर्ल्ड कप से फीफा की प्राइज मनी, IPL भी नहीं है आसपास
| Updated on: 19-Nov-2022 05:38 PM IST
FIFA World Cup 2022 Prize Money: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में हो रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों के चार-चार के आठ पूल में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद राउंड ऑफ 16, फिर क्वार्टरफाइनल उसके बाद सेमीफाइनल और 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। फुटबॉल वर्ल्ड कप का यह 22वां संस्करण है जिसमें तकरीबन 3.6 हजार करोड़ी रुपए की कुल प्राइज मनी बांटी जाएगी। अगर क्रिकेट में हुए टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल से इसकी तुलना करें तो यह बहुत ज्यादा है।

फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी पर एक नजर

  • चैंपियन- 342.3 करोड़ रुपए
  • रनर अप- 245 करोड़ रुपए
  • तीसरा स्थान- 220 करोड़ रुपए
  • चौथा स्थान- 204 करोड़ रुपए
  • 5-8 स्थान- 138 करोड़
  • 9-16 स्थान- 106 करोड़
  • 17-32 स्थान- 74 करोड़
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी तकरीबन 45.68 करोड़ रुपए थी। वहीं आईपीएल में कुल ईनामी राशी 46.5 रुपए है। वहीं अगर फीफा की 3.6 हजार करोड़ से इसकी तुलना करें तो क्रिकेट वर्ल्ड कप से यह तकरीबन 80 गुना ज्यादा है। फुटबॉल वर्ल्ड में हिस्सा ले रहीं उन आखिरी 16 टीमों को भी जितनी रकम मिलेगी उतनी रकम क्रिकेट के इन टूर्नामेंट की कुल रकम भी नहीं है। जी हां, फीफा अंतिम 16 यानी 17 से 32वें नंबर तक पर रहने वाली टीमों को भी 74 करोड़ रुपए देगा।


अब अगर फीफा की इस प्राइज मनी की तुलना टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल की प्राइज मनी से करें तो इसके सामने वो बौनी साबित होंगी। आईपीएल में चैंपियन टीम को 20 करोड़ तो टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम को 13 करोड़ की राशि दी जाती है। बाकी ऊपर फीफा के आंकड़े आप देख ही सकते हैं। तो विनर की प्राइज मनी में ही करीब 26 गुना से ज्यादा का अंतर है। इसलिए भारत में भले इसकी धूम ना हो यूरोपीय देशों में फीफा वर्ल्ड कप की खासा धूम देखने को मिलती है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।