Entertainment | टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) अपने बिंदास अंदाज और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। कविता को बीते दिनों बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में देखा गया था। एक ओर जहां कविता का धाकड़ अंदाज फैन्स को पसंद आया था तो वहीं वो कई बार ट्रोल भी हुईं। ऐसे में अब कविता कौशिक ने बिग बॉस को फेक कहा है।
कुछ भी हो कंट्रोल किया जा सकता हैदरअसल कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में कविता योग करती नजर आ रही थीं। वीडियो के साथ कैप्शन में कविता ने लिखा था- कुछ भी हो कंट्रोल किया जा सकता है।
फैन ने कही मन की बातकविता के वीडियो पर कई फैन्स ने कमेंट किए। ऐसे ही एक फैन ने लिखा- 'आपको बिग बॉस नहीं करना चाहिए था। मुझे नहीं पता लेकिन इसने आपकी इमेज को बहुत नुकसान पहुंचाया। मैं आपका फैन हूं और आपके लिए जीवन में बहुत सारी अच्छी चीजों की कामना करता हूं।'
कविता ने दिया जवाबफैन के कमेंट पर कविता ने जवाब देते हुए लिखा, 'ये ठीक है, वो कहते हैं कि न एक बार आपकी इमेज खराब हो जाए तो आप मुक्त हो जाते हैं। मैं उन लोगों को बिल्कुल भी तवज्जो नहीं देती जो किसी को फेक रियलिटी शो में देखकर प्यार या नफरत करते हैं।'