मंनोरजन: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्‍ला के नए गाने 'भुला दूंगा' का FIRST LOOK आया सामने, देखे फोटो

मंनोरजन - शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्‍ला के नए गाने 'भुला दूंगा' का FIRST LOOK आया सामने, देखे फोटो
| Updated on: 17-Mar-2020 02:50 PM IST
मुंबई: बिग बॉस (Bigg Boss) का अब तक का सबसे चर्चित सीजन यानी सीजन 13 और इसकी सबसे पॉपुलर जोड़ी 'सिडनाज' (Sidnaaz)  यानी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। यहां तक की इस सीजन के सुपरहिट होने में सबसे ज्‍यादा हाथ भी 'सिड और नाज' का ही रहा था। लेकिन शो खत्‍म होने के बाद 'सिडनाज' के फैंस इस जोड़ी के बीच की मजेदार केमिस्‍ट्री काफी मिस कर रहे थे। लेकिन अगर आप भी इन्‍हें मिस कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्‍म। सिद्धार्थ और शहनाज जल्‍द ही सिंगर दर्शन रावल (Darshan Rawal) के नए गाने 'भुला दूंगा' (Bhula Dunga) में नजर आने वाले हैं जिसका पहला लुक कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है।

View this post on Instagram

Are you ready to witness #SidNaaz‘s undeniable chemistry in @darshanravaldz love ballad ‘BHULA DUNGA’? Coming soon! Stay tuned!! . . @shehnaazgill @punitjpathakofficial @naushadepositive @kaushal_j @indiemusiclabel @ghuggss @gautidihatti @dhruwal.patel

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

इस रोमांटिक गाने की शूटिंग हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज ने एक साथ की। इसके बाद अब सिद्धार्थ ने कुछ देर पहले ही अपने इस गाने का पहला लुक इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए सिद्धार्थ शुक्‍ला ने लिखा, 'क्‍या आप तैयार हैं 'सिडनाज' के बीच की इस जबरदस्‍त केमिस्‍ट्री को प्‍यार के इस नगमें 'भुला दूंगा' में देखने के लिए।। (बहुत ही जल्‍द आ रहा है)।'

इस पोस्‍टर में सिद्धार्थ और शहनाज एक-दूसरे की आंखों में आंखे डाले रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस पोस्‍टर से ये तो साफ है कि इन दोनों का ही ये गाना काफी रोमांटिक होने जा रहा है। आप भी देखें इस पोस्‍टर की ये झलक।

दर्शन रावल के पिछले गाने काफी हिट रहे हैं और उन्‍हें यूथ में काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में दर्शन के इस गाने में अब सिडनाज नजर आएंगे। इस गाने को लिखा है गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा ने जबकि इस गाने को कंपोज खुद दर्शन ने ही किया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।