देश: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! फ्लाइट रिशैड्यूल करने पर नहीं लगेगी फीस, जानिए डिटेल

देश - हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! फ्लाइट रिशैड्यूल करने पर नहीं लगेगी फीस, जानिए डिटेल
| Updated on: 31-Jan-2022 04:05 PM IST
नई दिल्‍ली: Vistara: हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब यात्रा के दौरान आपको बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. विस्‍तारा (Vistara) एयरलाइंस अपने यात्रियों को एक खास सुविधा दे रहा है. अब विस्तारा 31 मार्च तक फ्लाइट रिशैड्यूल करने पर कोई चार्ज नहीं लेगी. एयरलाइंस कंपनी के अनुसार, कोविड-19 (Covid-19) के कारण यात्रियों को सफर करने में कई तरह की समस्याएं आ रही है. कई जगहों पर सरकारी प्रतिबंधों के कारण यात्रियों को अपनी यात्रा की तारीख में बदलाव भी करना पड़ रहा है. इसके मद्देनजर एयरलाइंस ने चेंज फीस न लेने का फैसला किया है.

कंपनी ने दी जानकारी

एयरलाइंस कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह सुविधा उन यात्रियों को मिलेगी जो विस्‍तारा से डायरेक्‍ट बुकिंग करेंगे. यानी ये खास सुविधा मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip), यात्रा (Yatra) और क्लिअरट्रिप (Cleartrip) जैसी एजेंट वेबसाइट्स से फ्लाइट की टिकट बुक करने वाले यात्रियों को नहीं मिलेगी. साथ ही आपको बता दें कि यह सुविधा एक ही बार मिलेगी. गौरतलब है कि विस्‍तारा टाटा संस (Tata Sons) और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्‍वाइंट वैंचर है.

सरकार ने लगाया है प्रतिबंध 

विस्‍तारा ने बताया, 'पिछले कुछ महीनों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राज्‍य सरकारों ने कई तरह के प्रतिबंध लगाये हैं. इससे हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है. लेकिन, अब फिर एयर ट्रैवल (Air Travel) की मांग बढ़ रही है. जनवरी के मुकाबले फरवरी में इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हुई है.' आपको बता दें कि विस्‍तारा ने पिछले कुछ दिनों में अपनी बहुत सी उड़ानों को भी रिशैड्यूल किया है. ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये भी एयरलाइंस कंपनी ऐसे फैसले ले रही है. 

पैसेंजर्स को हो रही है परेशानी 

विस्‍तारा के फ्लाइट रिशैड्यूल करने के कारण पहले से टिकट बुक किए हुए यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पैसेंजर्स सोशल मीडिया पर विस्तारा के कस्‍टमर केयर (Vistara Custmer Care) से संपर्क करने में कठिनाई होने की बात भी लिख रहे हैं. ऐसे में, अब विस्‍तारा के प्रवक्‍ता ने कहा है कि रिशैड्यूलिंग और रिफंड जैसे मसलों को सुलझाने के लिये कस्‍टमर्स की मदद की जा रही है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।