ICC का BCCI को अल्टीमेटम: टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बोर्ड को 28 जून तक का वक्त दिया, फेल हुए तो UAE शिफ्ट होगा टूर्नामेंट

ICC का BCCI को अल्टीमेटम - टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बोर्ड को 28 जून तक का वक्त दिया, फेल हुए तो UAE शिफ्ट होगा टूर्नामेंट
| Updated on: 02-Jun-2021 07:19 AM IST
Delhi: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच मंगलवार को हुई बैठक खत्म हो गई। ICC ने मीटिंग में BCCI को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की समीक्षा के लिए 28 जून तक का वक्त दिया है। तब तक अगर भारत में कोरोना के हालात नहीं सुधरे, तो टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान होस्ट करने का अधिकार BCCI के पास ही रहेगा। बस मैदान UAE के रहेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। इससे पहले IPL 2021 सीजन के बाकी बचे 31 मैचों के भी आयोजन होने हैं। यह मैच 18-19 सितंबर से 10 अक्टूबर तक हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है। बुधवार को IPL को लेकर BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ इस मुद्दे पर मीटिंग कर सकते हैं।

बैठक में इन मुद्दों पर लिया गया फैसला।।।

1 टी-20 वर्ल्ड कप : ICC बोर्ड और BCCI अधिकारियों के बीच वर्चुअली मीटिंग हुई। BCCI के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि बोर्ड ने काउंसिल से एक महीने का समय मांगा। इस पर ICC बोर्ड स्वास्थ्य स्थिति के मूल्यांकन के लिए 28 जून तक का समय देने के लिए सहमत हो गया।

सूत्र ने बताया कि BCCI को फिलहाल 27 दिनों में फैसला लेना है। अगली मीटिंग में बोर्ड को एक अच्छे प्लान के साथ आने के लिए कहा गया है। यदि BCCI भारत में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए आयोजन करने में असमर्थ रहता है, तो मेजबानी UAE को दे दी जाएगी।


UAE पहले से बोर्ड के प्लान-B में शामिल

भारतीय बोर्ड ने 29 मई को राज्य क्रिकेट संघों को बताया था कि वह ICC से वर्ल्ड कप को लेकर एक महीने का और वक्त मांगेगा। हालांकि अब जिस तरह तमाम अधिकारी UAE पहुंचे हैं, उससे लग रहा है कि वर्ल्ड कप को UAE में आयोजित करने को लेकर अंदरूनी सहमति बन गई है।

भारतीय बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए पहले से ही UAE को अपने प्लान B में शामिल कर रखा है। वर्ल्ड कप के लिए टूर्नामेंट डायेरक्टर बनाए गए धीरज मल्होत्रा ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर भारत में आयोजन संभव नहीं हुआ तो UAE प्लान-बी है।

रेवेन्यू शेयरिंग बड़ा मुद्दा

अगर वर्ल्ड कप UAE में होता है तो BCCI और UAE के बीच रेवेन्यू शेयरिंग बड़ा मुद्दा हो सकता है। BCCI ने पहले ही कह रखा है कि भले ही आयोजन बाहर कराना पड़े, वह आयोजक होने का अधिकार नहीं गंवाएगा। ऐसे में अगर टूर्नामेंट UAE में होता है तो भारतीय बोर्ड को अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ रेवेन्यू शेयरिंग करनी होगी।


IPL के बाद वर्ल्ड कप भी UAE में हुआ तो।।।

UAE में दुबई, शारजाह और अबू धाबी में 3 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैं। वर्ल्ड कप भी UAE में कराए जाने की स्थिति में IPL के सभी नॉकआउट मैच और फाइनल एक ही मैदान पर कराए जा सकते हैं। ऐसे में एक स्टेडियम को छोड़कर बाकी 2 स्टेडियम करीब 15 दिन पहले यानी 2-3 अक्टूबर तक ICC के सुपुर्द किए जा सकते हैं।

IPL के बचे मैच और वर्ल्ड कप मिलाकर कुल 76 मैच हो जाते हैं। इतने कम समय अंतराल में तीन स्टेडिमय में 76 मैच कराने से पिच काफी धीमी हो सकती है। इसके लिए बोर्ड को IPL के कुछ मैचों के बाद दो स्टेडियम रिलीज करने पड़ सकते हैं। इससे ICC टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू कर सकेगा

2। फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP): ICC ने अगले FTP 2023 से 2031 तक के लिए वनडे वर्ल्ड कप में 14 टीमों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी। अब तक वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ 10 टीमें ही खेलती थीं। मौजूदा FTP में कोरोना की वजह से काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में ICC के नए फैसले से क्रिकेट खेलने वाले कई छोटे देशों को फायदा होगा।

3। एक ICC इवेंट हर साल: अगले FTP में 8 ICC इवेंट्स कराए जाने को लेकर भी सहमति बनी है। 2019 में ICC ने इसको लेकर फैसला लिया था। पर BCCI समेत बिग-3 नेशंस ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। 8 बड़े इवेंट्स का मतलब है कि हर साल अब कोई ने कोई ICC टूर्नामेंट होगा।

इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई है। ये टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2018 में इस टूर्नामेंट को हटाकर टी-20 वर्ल्ड कप को जोड़ा गया था। पिछला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को शिकस्त दी थी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।