कांग्रेस नेता का दावा: पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई होंगे असम में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार

कांग्रेस नेता का दावा - पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई होंगे असम में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार
| Updated on: 23-Aug-2020 08:17 AM IST
गुवाहाटी। असम में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Assam Assembly Election) को लेकर अभी से सुगबुगाहट तेज हो गई है। असम (Assam) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) ने दावा किया है कि अगले विधानसभा चुनाव में पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। गोगोई ने कहा कि मुझे खबर मिली है कि रंजन गोगोई का नाम अगले साल होने वाले असम विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवारों की लिस्ट में है।

कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि असम के विधानसभा चुनाव में रंजन गोगोई को बीजेपी अपना सीएम चेहरा बना सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व चीफ जस्टिस राज्यसभा जा सकते हैं तो वह बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हो सकते हैं। गोगोई ने कहा अयोध्या में राम मंदिर केस में आए फैसले से बीजेपी रंजन गोगोई से काफी खुश थी। ये सब राजनीति है। रंजन गोगाई ने राज्यसभा जाना स्वीकार कर राजनीति के दरवाजे खोले।


तरुण गोगोई ने कहा कि वह बहुत आराम से मानवाधिकार आयोग या फिर अन्य किसी बड़े संगठन के चेयरमैन हो सकते हैं लेकिन उनकी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं हैं। यही कारण है कि उन्होंने राज्यसभा से राजनीति में आना स्वीकार किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से वो विधानसभा चुनाव में सीएम प्रत्याशी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि असम में महागठबंधन बने और बीजेपी को किसी भी तरह से रोका जा सके

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।