देश: जयललिता के बंगले से मिला चार किलो सोना, 32 हजार से ज्यादा सामानों की लिस्ट

देश - जयललिता के बंगले से मिला चार किलो सोना, 32 हजार से ज्यादा सामानों की लिस्ट
| Updated on: 30-Jul-2020 10:11 AM IST
चेन्नई। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता (J Jayalalithaa) का तमिलनाडु के चेन्नई स्थित पोइस गार्डन स्थित आवास की चल-अचल संपत्ति की सूची में अन्य सामानों के अलावा करीब चार किलोग्राम सोना, 601 किलोग्राम चांदी, 8,300 से ज्यादा किताबें, 10,438 कपड़े और पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामान भी मिले हैं। दिसंबर 2016 में अपने निधन से पहले अन्नाद्रमुक की दिवंगत सुप्रीमो तीन मंजिला इमारत ‘वेद निलयम’ में रहती थीं और राज्य सरकार ने 2017 में इस पॉश संपत्ति को स्मारक में तब्दील करने की घोषणा की थी।

राज्य सरकार इन चल-अचल संपत्तियों को पुरात्ची थलाइवा डॉ। जे जयललिता मेमोरियल फाउंडेशन को स्थानांतरित कर देगी, जिसका गठन वेद निलयम को स्मारक में बदलने के इंतजाम के लिये किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी करेंगे। राज्य सरकार द्वारा मई में जारी अध्यादेश के मुताबिक, संपत्ति की सूची में जयललिता के बंगले के अंदर स्थित दो आम के, एक कटहल का और पांच नारियल व पांच केले के पेड़ भी शामिल हैं।


कुल चल संपत्तियों की संख्या 32,721

कुल चल संपत्तियों की संख्या 32,721 है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मई में अध्यादेश जारी किया था, जिससे जयललिता के आवास पर अस्थायी कब्जा प्राप्त कर उसे स्मारक में बदला जा सके। अध्यादेश में कहा गया कि वेद निलयम की इमारत में फर्नीचर, किताबें, गहने जैसी चल संपत्तियों को लेकर तीन साल से भी ज्यादा समय से चर्चा चल रही है।

राज्य सरकार ने इसलिए सभी चल और अचल संपत्तियों को को इनके रखरखाव के लिये सरकार को स्थानांतरित करने का फैसला किया। जब तक कि इनके अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। इससे पहले राज्य सरकार ने 25 जुलाई को वेद निलयम को अधिग्रहित करने के लिये शहर की सिविल अदालत में 67।9 करोड़ रुपये की रकम जमा कराई। इस रकम में से 36।9 करोड़ रुपयों से आयकर और संपत्ति कर का बकाया चुकाया जाएगा। ये राशि जयललिता को कथित रूप से आयकर विभाग को देनी थी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।