Koffee With Karan: शाहिद- मीरा से अक्षय- ट्विंकल तक, जब सेलेब्स ने खोली पार्टनर की पोल

Koffee With Karan - शाहिद- मीरा से अक्षय- ट्विंकल तक, जब सेलेब्स ने खोली पार्टनर की पोल
| Updated on: 03-Jul-2022 07:57 PM IST
Koffee With Karan | बॉलीवुड सेलेब्स की जिंदगी के बारे में जानने के लिए फैन्स हमेशा ही एक्साइटिड रहते हैं। ऐसे में अक्सर शोज और सोशल मीडिया पर सितारे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते हैं, जिन्हें सुनकर फैन्स खूब खुश हो जाते हैं। करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण (Koffee With karan) सातवें सीजन के साथ लौट रहा है। कॉफी विद करण में अक्सर सेलेब्स खूब मस्ती मजाक करते हैं और किस्से साझा करते हैं। शो में कई बार सेलेब्स ने अपने पार्टनर की पोल खोली और कई बार रोस्ट भी किया। इस रिपोर्ट में देखिए ऐसे ही कुछ किस्से...

अजय देवगन और काजोल: कॉफी विद करण के सीजन 5 में अजय देवगन और काजोल भी पहुंचे थे। शो के रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने अजय देवगन से पूछा था, 'नई जनरेशन में कौनसा एक्टर काजोल के साथ बेस्ट लगेगा?'इस पर अजय ने तुरंत कहा था- 'बतौर बेटा?' अजय देवगन की ये बात सुनकर काजोल भी हैरान रह गए थीं। वहीं करण भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।

मीरा कपूर और शाहिद कपूर: शो में करण जौहर ने मीरा से शाहिद कपूर की एक अनॉइंग आदत के बारे में पूछा था। सवाल सुनते ही मीरा ने शाहिद को देखा तो शाहिद ने कहा था- कहना मत। लेकिन जब मीरा ने कहा कि उन्हें कहना ही पड़ेगा तो शाहिद ने कहा कि वो भी फिर मीरा की आदत की पोल खोलेंगे। मीरा ने कहा था कि शाहिद बहुत डकार लेते हैं। वहीं शाहिद भी मीरा की अनॉइंग आदत की पोल खोलने वाले होते हैं लेकिन फिर रुक जाते हैं, लेकिन इशारे इशारे में कहते हैं कि मीरा फार्ट करती हैं। जिस पर मीरा ने कहा था कि वो उस पर प्रेग्नेंट थीं।

अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन: कॉफी विद करण के सीजन 3 के पहले एपिसोड में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आए थे। शो में करण जौहर के साथ ऐश्वर्या और अभिषेक ने खूब मस्ती की थी और इस एपिसोड को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने अभिषेक से ऐश्वर्या की एक ऐसी आदत के बारे में पूछा जो उन्हें इरिटेट करती है। इस पर अभिषेक ने कहा- 'क्या सिर्फ एक ही बात कह सकता हूं?' ये सुनकर बाकी दोनों हंस देते हैं। फिर अभिषेक कहते हैं- 'ये थोड़ी अव्यवस्थित हैं।'

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने कॉफी विद करण के सीजन 5 में धमाल किया था। अक्षय और ट्विंकल ने शो में कऱण के साथ खूब मस्ती की थी। शो में अक्षय ने कहा था कि ट्विंकल के एक आर्टिकल की वजह से वो काफी मुसीबत में पड़ गए थे। इसके बाद ट्विंकल ने याद दिलाया कि अक्षय की वजह से वो जेल जाने वाली थीं। ट्विंकल ने बताया था कि एक इवेंट के दौरान अक्षय ने ट्विंकल से जींस का बटन खुलवाया था, जिसके बाद ट्विकंल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी और वो जेल जाने वाली थीं। ट्विंकल ने कहा कि ये बात तो उनके विकिपीडिया पेज पर भी लिखी है।

अजय देवगन और काजोल: कॉफी विद करण में अजय देवगन और काजोल धमाकेदार अंदाज में नजर आए थे। शो में करण और अजय, काजोल के सोशल मीडिया गेम पर बात कर रहे थे कि उन्हें फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करना खूब पसंद है। अजय कहते हैं कि दिक्कत ये नहीं है कि फोटोज क्लिक करना है, बल्कि उसके बाद तीन घंटे  तक उसे करेक्ट करना है। हालांकि काजोल इस बात से इनकार कर देती है। बातचीत में अजय उनकी उम्र का जिक्र करते हैं तो काजोल कहती हैं- 'तुम्हारा बुढ़ापा होगा, मेरा तो नहीं है।'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।