बॉलीवुड: सुशांत सिंह राजपूत से लेकर इरफान खान तक, 6 महीने में हमने खो दिए 47 सिलेब्स
बॉलीवुड - सुशांत सिंह राजपूत से लेकर इरफान खान तक, 6 महीने में हमने खो दिए 47 सिलेब्स
|
Updated on: 01-Jul-2020 04:17 PM IST
बॉलीवुड: साल 2020 आधा बीत चुका है और इसमें सिर्फ बुरी खबरें मिल रही हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए यह साल खासतौर पर मनहूस है। 6 महीने के अंदर इंडस्ट्री ने 48 सिलेब्रिटीज खो दिए हैं। कुछ बीमारी से अचानक तो किसी ने खुद अपनी जान ले ली। एक के बाद एक मिलने वाली बुरी खबरों से सिनेप्रेमियों सहित पूरा देश सदमे में हैं। लोगों के चहेते ऐक्टर्स, फिल्ममेकर्स से लेकर बड़े ऐस्ट्रॉलजर्स तक इस साल भारत ने बहुत से सिलेब्स को खोया है। यहां ऐसे ही कुछ सिलेब्स के नाम हैं जिन्हें हमने 2020 में 6 महीनों के अंदर खो दिया। इनमें से ज्यादातर सिलेब्स कार्डिऐक अरेस्ट और सूइसाइड से मरे हैं। कुछ की मौत की वजह कैंसर भी बना।सुशांत सिंह राजपूत14 जून को बॉलिवुड के चहेते ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली। उनके फैन्स और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।चिरंजीवी सर्जाकन्नड़ ऐक्टर चिरंजीवी की 39 साल की उम्र में कार्डिऐक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई। उनकी वाइफ मेघना राज प्रेग्नेट हैं।वाजिद खानइस साल म्यूजिक कम्पोजर साजिद-वाजिद की जोड़ी भी टूट गई। 1 जून को उनको 47 साल की उम्र में कार्डिऐक अरेस्ट हो गया।मेबिना माइकलरिऐलिटी टेलिविजन शो विनर मेबिना माइकल 26 मई को एक्सिडेंट का शिकार हो गई. 22 साल की उम्र में उनकी मोत हो गई।प्रेक्षा मेहताक्राइम पेट्रोल ऐक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने मई में आत्महत्या कर ली। उनकी उम्र महज 25 साल थी। ऋषि कपूरहिंदी सिनेमा के दिग्गज ऐक्टर ऋषि कपूर कैंसर से जंग हार गए। 30 अप्रैल को उनका निधन हो गया।इरफान खानऋषि कपूर के निधन के एक दिन पहले इंडस्ट्री ने महान ऐक्टर इरफान खान को खो दिया था। उन्हें 2 साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था।डॉक्टर सेतुरमनKanna Laddu Thinna Aasaiya जैसी कॉमिडी में नजर आने वाले तमिल ऐक्टर और डर्मेटॉलजिस्ट, सेतुरमन 36 साल की उम्र में कार्डिऐक अरेस्ट का शिकार हो गए और उनका निधन हो गया। निम्मीबॉलिवुड की लेजंडरी ऐक्ट्रेस निम्मी का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम्स थीं। वेंडेल रॉड्रिक्सइस साल फरवरी में डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स का 59 में निधन हो गया। उन्हें 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। सेजल शर्मादिल तो हैपी है जी ऐक्ट्रेस सेजल शर्मा ने जनवरी में सूइसाइड कर लिया। योगेश गौड़जाने-माने लिरिसिस्ट योगेश गौड़ मई में 77 साल के उम्र में हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 'जिंदगी कैसी ये पहली' और 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' जैसे गाने लिखे थे। मोहित बघेलसलमान खान की फिल्म 'रेडी' में नजर आए मोहित बघेल बीती मई इस दुनिया में नहीं रहे। राइटर और डायरेक्टर राज शांडिल्य के मुताबिक मोहित को कैंसर था।मनमीत ग्रेवालआदत से मजबूर और कुलदीप में ऐक्टिंग कर चुके मनमीत ग्रेवाल ने मार्च में सूइसाइड कर लिया। उनकी उम्र 32 साल थी। सचिन कुमारकहानी घर घर की में ऐक्टिंग कर चुके सचिन का बीती मई कार्डिऐक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। सई गुंडेवररॉक ऑन!!, पीके और बाजार जैसी फिल्मों में काम कर चुके ऐक्टर सई गुंडेवर का मई में कैंसर से निधन हो गया। उनकी उम्र 42 साल थी। शफीक अंसारीक्राइम पेट्रोल में काम कर चुके शफीक अंसारी का 10 मई को निधन हो गया। वह कैंसर से जूझ रहे थे। त्रिदिब घोषपॉप्युलर फोक थिअटर ऐक्टर त्रिदिब को जून में कार्डिऐक अरेस्ट हो गया। उनकी उम्र 68 साल थी। गोपालकृष्णननतमिल ऐक्टर गोपालकृष्णन की फरवरी में कार्डिऐक अरेस्ट से मौत हो गई। उनकी उम्र 54 साल थी। जमीला मलिकमलयालम ऐक्ट्रेस जमीला मलिक का 28 जनवरी को इंतकाल हो गया। उनकी उम्र 73 साल थी। जॉन कोट्टोलीमनु और फलकनुमा दास जैसी फिल्मों में काम करने वाले जॉन को जनवरी में कार्डिऐक अरेस्ट हो गया। एएल राघवनपॉप्युलर तमिल सिंगर एएल राघवन की कार्डिऐक अरेस्ट से मौत हो गई। के आर सच्चिदानंदमलयालम डायरेक्टर के आर सच्चिदानंद का जून में निधन हो गया। कुलाथूर भास्करन नैयरमलयालम प्रड्यूसर कुलाथूर भास्कर का निधन 15 जून को हो गया। वह 83 साल के थे। पद्मजा राधाकृष्णनकेरल की लिरिसिस्ट, आर्टिस्ट और पेंटर पद्मजा राधाकृष्णन का बीते मंडे निधन हो गया। वह 68 साल की थीं। तेजस पर्वतकारऐक्टर तेजस पर्वतकार वेब शोज मुंबई डायरीज 26/11 में नजर आए थे, उनका 41 साल में निधन हो गया। जागेश मुकातीपॉप्युलर ऐक्टर जागेश मुकाती का जून में निधन हो गया। उन्हें सांस लेने से जुड़ी समस्या थी। तपस पालबंगाली ऐक्टर तपस पाल का कार्डिऐक अरेस्ट से मुंबई में निधन हो गया। बैद्यनाथ बसकजानेमाने सिनेमैटोग्राफर बैद्यनाथ बसक 96 साल की उम्र में इस दुनिया में नहीं रहे। अनिल सूरीबॉलिवुड प्रड्यूसर बीते जून को इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव था। बासु चटर्जीजानेमाने फिल्म मेकर बासु चटर्जी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वह छोटी सी बात और चमेली की शादी जैसी फिल्मों में नजर आए थे। अनवर सागर'वादा रहा सनम' और 'ये दुआ है मेरी रब से' जैसे गाने लिखने वाले लिरिसिस्ट अनवर सागर का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। कृष कपूरकास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर ने कार ऐक्सिडेंट में अपनी जान गंवा दी। रत्नाकर मत्कारीमराठी राइटर रत्नाकर मत्कारी का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। शबुराजमलयालम ऐक्टर शबुराज की मई में हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी उम्र 40 साल थी। माइकल मधुकन्नड़ ऐक्टर माइकल मधु दो महीने पहले चल बसे। उनकी उम्र 51 साल थी। बुलेट प्रकाशअप्रैल में कन्नड़ ऐक्टर बुलेट प्रकाश का निधन हो गया। उन्हें किडनी और लिवर की समस्या थी। सोनम शेरपापॉप्युलर इंडियन बैंड परिक्रमा के लीड गिटारिस्ट सोनम शेरपा फरवरी में इस दुनिया में नहीं रहे। ससी कलिंगामलायलम ऐक्टर ससि कलिंगा का 3 महीने पहले देहांत हो गया। उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्में और 500 से ज्यादा प्ले किए थे। एमके अर्जुननमलयालम म्यूजिक कम्पोजर एमके अर्जुनन का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। परवाई मुनियम्मातमिल फोक सिंगर परवाई मुनियम्मा का मई में निधन हो गया। उनकी उम्र 83 साल थी। बेजन दारुवालाजानेमाने सिलेब ऐस्ट्रॉलजर बेजन दारुवाला का निधन मई में हो गया। वह 89 साल के थे। विसुमार्च में कॉलिवुड ऐक्टर विसु की कार्डिऐक अरेस्ट से मौत हो गई। जयराम कुलकर्णीजानेमाने मराठी ऐक्टर जयराम कुलकर्णी ने मई में आखिरी सांस ली। इम्तियाज खानहिंदी फिल्म ऐक्टर इम्तियाज खान मार्च में इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 'यादों की बारात' और 'नूरजहां' जैसी फिल्मों में काम किया था। संतू मुखोपाध्यायबंगाली ऐक्टर संतू मुखोपाध्याय बीते मार्च चल बसे। उनकी उम्र 69 साल थी।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।