IPL 2020: 422.2 की स्ट्राइक रेट से लेकर डॉटबॉल तक, लाजवाब हैं RCB के ये 6 रिकॉर्ड; बस IPL जीतने का इंतजार

IPL 2020 - 422.2 की स्ट्राइक रेट से लेकर डॉटबॉल तक, लाजवाब हैं RCB के ये 6 रिकॉर्ड; बस IPL जीतने का इंतजार
| Updated on: 11-Aug-2020 09:07 PM IST
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के 13वें एडिशन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इस बार टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। इस महीने के अंत तक सभी टीमें यूएई पहुंच जाएंगी। आईपीएल की 8 टीमों में आरसीबी भी एक मजबूत दावेदार है। टीम के कप्तान विराट कोहली और कई दिग्गज खिलाड़ी इसका हिस्सा हैं। हालांकि तीन मौके मिलने के बावजूद अभी तक आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। टीम को तीनों मौकों पर रनरअप के रूप में संतोष करना पड़ा। 

2008 से लेकर अबतक आरसीबी ने आईपीएल में 168 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 78 में जीत मिली है जबकि 95 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच तो ऐसे भी हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकल पाया। पूरे टूर्नामेंट में आरसीबी का विनिंग रेट 46.4% है। भले ही आरसीबी ने अभी तक कोई खिताब नहीं जीता है, मगर अब तक टीम के खाते में कई उल्लेखनीय और लाजवाब रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। आइए जानते हैं 6 रिकॉर्ड और आईपीएल में RCB की पूरी जर्नी। 

#1. सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 

आईपीएल का ये ऐसा दिलचस्प रिकॉर्ड है सिर्फ आरसीबी के नाम है। टीम के ऑल राउंडर क्रिस मोरिस ने 2017 के एडिशन में 422.2 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी। उन्होंने राइजिंग पुणे के खिलाफ 9 गेंदों में 38 रन कूट दिए थे। 

#2. सबसे बड़ी पार्टनरशिप 

आरसीबी के नाम आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी दर्ज है। 2016 में गुजरात लायन्स के खिलाफ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने 229 रनों की साझेदारी की थी। तब दोनों बल्लेबाजों ने शतक भी जड़ा था। 

#3. बड़ी मार्जिन से जीत 

आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी मार्जिन से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। 2016 में गुजरात लायन्स के खिलाफ आरसीबी ने 248 रन बनाए थे। आरसीबी ने यह मैच 144 रनों से जीता था। 

#4. हाइएस्ट टीम टोटल 

आईपीएल में किसी भी टीम की ओर से सबसे ज्यादा टोटल स्कोर का रिकॉर्ड भी आरसीबी के नाम पर दर्ज है। 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। ये अब तक का सबसे ज्यादा टीम टोटल है। 

#5. एक सीजन में 2,981 रन 

2016 के एडिशन में आरसीबी ने कुल 2,981 रन बनाए थे। इसमें दो हजार से ज्यादा रन सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने बनाए थे। विराट कोहली ने 973, एबी डिविलियर्स ने 697 और केएल राहुल ने 397 रन बनाए थे। 

#6. सबसे ज्यादा डॉट बॉल 

एक पारी में सबसे ज्यादा 18 डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड भी आरसीबी के नाम दर्ज है। ये रिकॉर्ड सबसे पहले डेल स्टेन ने बनाया बाद में यजुवेंद्र चहल ने भी इस रिकॉर्ड की बराबरी की। 

आरसीबी का 13 सीजन में परफॉर्मेंस 

  • #2008 में आईपीएल के पहले एडिशन में आरसीबी नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई थी। टीम को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली और 10 में हार का सामना करना पड़ा। 
  • #2009 में टीम रनरअप थी। 9 मैच खेले और 7 में हार का सामना करना पड़ा। 
  • #2010 में सेमीफाइनल तक टीम पहुंची थी। 7 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा। 
  • #2011 में रनरअप थी। 10 मैच जीते और 6 में हार का सामना करना पड़ा। 
  • #2012 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। 8 मैच जीते और 7 में हार का सामना करना पड़ा। 
  • #2013 में भी प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाई। 9 मैच जीते और 7 में हार का सामना करना पड़ा। 
  • #2014 में भी प्ले ऑफ तक टीम का सफर नहीं जा पाया। सीजन में 5 मैच जीते और 9 में हारना पड़ा। 
  • #2015 में तीसरे नंबर पर थी। 8 मैच जीते और 6 में हारना पड़ा। 
  • #2016 में रनरअप थी। 9 मैच जीते और 7 में हार का सामना करना पड़ा। 
  • #2017 में प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाई टीम। 3 मैच जीते और 10 में हार का सामना करना पड़ा। 
  • #2018 में भी प्ले ऑफ से बाहर। 6 मैच जीते 8 में हार का सामना करना पड़ा। 
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।