एक ही परिवार के 11 की मौत: सड़क सुरक्षा पर गहलोत लेंगे मीटिंग मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देंगे PM मोदी

एक ही परिवार के 11 की मौत - सड़क सुरक्षा पर गहलोत लेंगे मीटिंग मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देंगे PM मोदी
| Updated on: 19-Apr-2022 09:31 PM IST
झुंझुनूं में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 किशोर और 2 महिलाएं शामिल हैं। 7 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को झुंझुनूं के BDK अस्पताल लाया गया। घटना जिले के गुढागौड़जी की है। उधर, PM नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही, ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर बुधवार को बैठक बुलाई है। इसमें कारणों और बचाव पर चर्चा की जाएगी।

मंगलवार दोपहर लीलो की ढाणी के पास उदयपुरवाटी-गुढा रोड पर पिकअप अचानक पलट गई। अहीरों की ढाणी (कृष्ण नगर) के ये लोग लोहार्गल अस्थि विसर्जन करने गए थे। गाड़ी में 18 लोग सवार थे। लौटते समय दुर्घटना हो गई।

इनकी हुई मौत

हादसे में कैलाश (35) पुत्र गिरधारी लाल यादव, भंवरलाल (35) पुत्र रिछपाल यादव, सुमेर (50) पुत्र गिरधारी लाल यादव, राजबाला (35) पत्नी सुमेर यादव, अर्पित (15) पुत्र शिवकरण यादव, मनोहर (50) पुत्र प्रभात राम, नरेश (16) पुत्र श्रवण यादव और कर्मवीर (20) पुत्र सुमेर की मौके पर मौत हुई है। इलाज के दौरान बलवीर (40) पुत्र रमेश , सावित्री (45) पत्नी श्रवण और राहुल(20) पुत्र सुमेर ने ने दम तोड़ दिया। विमला तथा ऊषा पत्नी रामजीलाल को जयपुर रेफर किया गया। जबकि जीवनी पत्नी रामजी लाल, विमला पत्नी खेमचंद, हीरा देवी (68) पत्नी रामफल, लक्ष्मी (45) पत्नी सतवीर और कमलेश (30) पत्नी गिरधारी लाल को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा, सीएम की बैठक

इस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मृतक व घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। ट्वीट कर बताया कि पीएमएनआरएफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं राजस्थान में हो रहे सड़क हादसों के बाद सीएम अशोक गहलोत ने रिव्यू बैठक बुलाई है। इसमें सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर चर्चा की जाएगी।

सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई पिकअप

स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार में वृद्ध की मौत हो गई थी। 14 दिन पूरे होने पर परिवार के लोग व रिश्तेदार अस्थियां विसर्जन करने के लिए लोहार्गल गए थे। वापस लौटते समय लीलां की ढाणी व हुकुमपुरा के बीच सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। स्पीड में पिकअप ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इसके बाद पलट गई।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।