बॉलीवुड: चित्रांगदा सिंह ने एयर होस्टेस को था लताड़ा, 'गो फर्स्ट' की तरफ से आया ये रिएक्शन

विज्ञापन
बॉलीवुड - चित्रांगदा सिंह ने एयर होस्टेस को था लताड़ा, 'गो फर्स्ट' की तरफ से आया ये रिएक्शन
विज्ञापन

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) बीते दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई थीं। चित्रांगदा ने गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First) की चार एयरहोस्टेसेस के बुरे व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट किया था। देखते ही देखते चित्रांगदा का पोस्ट वायरल हो गया था, जिसके बाद अब गो फर्स्ट की ओर से जवाब आया है।

मामले की जांच

ई- टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक गो फर्स्ट के स्पोक्सपर्सन ने कहा, 'मामले की जांच चल रही है। मामले की जांच के बाद जो भी सामने आएगा, उसके मुताबिक फैसला लिया जाएगा। हालांकि हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।' वहीं ये भी बताया गया कि एक्ट्रेस के पोस्ट के बाद से ही गो फर्स्ट चित्रांगदा से बातचीत कर रही है, ताकि समस्या का समधान हो सके।'

क्या था चित्रांगदा का पोस्ट

दरअसल हाल ही में चित्रांगदा ने हवाई जहाज के अंदर का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में चित्रांगदा पहले अपना टिकट दिखाती हैं और फिर अपने फोन के कैमरे को एयर होस्टेस की तरफ करते हुए लिखती हैं, 'मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट 391 गोएयर में अब तक की सबसे खराब एयर होस्टेस है। रिकू सिंह, जैमी, क्रिस्टोफर और मीनल... उन सभी को कृपया कुछ शिष्टाचार सिखाएं। मैंने कभी इतना अभिमानी रवैया नहीं देखा है। उन सभी से बेहद निराश हूं। इसने मुझे #airindia में मेरे सबसे बुरे अनुभवों की याद दिला दी।'

चित्रांगदा के साथ नहीं हुई घटना

इसके साथ ही एक दूसरे पोस्ट में चित्रांगदा  ने लिखा, 'ये घटना मेरे साथ नहीं बल्कि मेरे बगल में बैठे व्यक्ति के साथ हुई थी। उस व्यक्ति के साथ बुरा व्यवहार किया गया जबकि वो एयरहोस्टेस के साथ बेहद विनम्र व धैर्यवान था। लेकिन क्रू लोगों ने उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।' अपनी इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस ने गो फर्स्ट को टैग किया।