Gold: सोना हुआ 5 गुना महंगा, कीमतों में आई ताबड़तोड़ तेजी, चेक करें रेट्स

Gold - सोना हुआ 5 गुना महंगा, कीमतों में आई ताबड़तोड़ तेजी, चेक करें रेट्स
| Updated on: 24-Jan-2023 07:11 PM IST
Gold Price Today on 24 January 2023: गोल्ड की कीमतों (Gold Price Today) में लगातार तेजी जारी है. इसके साथ ही चांदी भी हर दिन महंगी हो रही है. आज सोने के भाव में चांदी की तुलना में 5 गुना इजाफा देखने को मिली है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव 57, 200 रुपये के पार बंद हुआ है. इसके अलावा चांदी का भाव 68,700 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. 

क्यों आ रही है तेजी?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली है, जिसकी वजह से घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना तेजी के साथ 1,938 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी गिरावट के साथ 23.64 डॉलर प्रति औंस पर थी.

कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 295 रुपये की तेजी के साथ 57,217 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,922 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमत 63 रुपये की गिरावट के साथ 68,779 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा है कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 295 रुपये की तेजी के साथ 57,217 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि कॉमेक्स में सोना अपने पिछले भाव के मुकाबले 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,938 डॉलर प्रति औंस हो गया.

गोल्ड खरीदने से पहले रखें ध्यान

अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।