Dobaaraa Box Office Collection: 'दोबारा के कलेक्शन से ज्यादा तो कमाई हल्दीराम मिठाई वाले ने कर ली', ट्वीट देख भड़कीं तापसी

Dobaaraa Box Office Collection - 'दोबारा के कलेक्शन से ज्यादा तो कमाई हल्दीराम मिठाई वाले ने कर ली', ट्वीट देख भड़कीं तापसी
| Updated on: 22-Aug-2022 07:58 PM IST
Dobaaraa Box Office Collection: पिछले दो साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छे नहीं रहे, क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से थिएटर से ऑडियंस गायब रही। अब हालात सही हो गए है, लेकिन बायकॉट के चक्कर में इंडस्ट्री को काफी घाटा हो रहा। हाल ही में आमिर खान के आलोचकों ने उनकी नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के खिलाफ कैंपेन चलाया, जिससे वो बुरी तरह फ्लाप हुई, तो वहीं अब तापसी पन्नू इस मुहिम का नया शिकार बनी हैं। साथ ही आलोचना भरे ट्वीट को लेकर अपने गुस्से का इजहार सोशल मीडिया के जरिए किया है।

'हल्दीराम से भी कम कमाई'

दरअसल 'दोबारा' जब रिलीज हुई तो उसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। इस पर फिल्म समीक्षक रोहित जयसवाल ने लिखा कि भारत में 'दोबारा' फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कोलकाता में हल्दीराम मिठाई की दुकान की रोजाना की बिक्री से भी कम है। इसके बाद कमाल राशिद खान ने भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा पूरे दिन हाउसपुल रही, लेकिन फिर भी वो सिर्फ 8 लाख ही कमा पाई।

फिल्म मेकर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

कुछ ही देर में इस ट्वीट के खेल में एंट्री हुई फिल्म मेकर हंसल मेहता की। उन्होंने दोनों के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर कर लिखा कि 'दोबारा' ने 370 स्क्रीन्स पर 72 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है, जो सामान्य से काफी ज्यादा है। ये स्वयं घोषित आलोचक हैं, जो हमें प्रभावित करना चाहते है। इंडस्ट्री की ओर से ये राक्षस तैयार किए गए जो यहीं से पैदा हुए हैं और अब इन्हें ही लात मार रहे हैं।

तापसी ने लिखी ये बात

इसके बाद इस ट्वीट वार में एंट्री हुई फिल्म 'दोबारा' की एक्ट्रेस तापसी पन्नू की। उन्होंने हंसल मेहता का ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि सर, झूठ को जितना मर्जी जोर-जोर से बोला जाए वो सच नहीं बन जाता। ये लोग जिनकी पहचान ही फिल्म की वजह से है वो ही इंडस्ट्री को खत्म करने में लगे हैं तो सोचो कितने मूर्ख होंगे। वैसे भी #दोबारा इनके दिमाग के लिए थोड़ी कठिन फिल्म है तो बेचारे क्या कर सकते है।

केआरके ने किया पलटवार


वहीं केआरके ने भी तापसी पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि तुम 100 प्रतिशत सही हो तापसी, आप कितना भी चिल्ला-चिल्लाकर झूठे कलेक्शन्स बताओ, लेकिन पब्लिक को पता है कि असली बिजनेस क्या है। पब्लिक को पता है कि आपकी फिल्म डिजास्टर है और ये फिल्म पब्लिक की समझ से बहुत दूर की फिल्म है, इसीलिए तो पब्लिक देखने ही नहीं गयी, आप खुद ही देखो।

तापसी हो रहीं ट्रोल

इसके बाद कलेक्शन की एक न्यूज शेयर करते हुए केआरके ने लिखा कि तापसी ये आपके लिए, बहुत से पत्रकार अभी ईमानदारी से 'दोबारा' की रिपोर्टिंग कर रहे। वैसे केआरके के ट्वीट पर बहुत से लोगों ने तापसी को ट्रोल किया। एक शख्स ने तो गजब बेज्जती वाला मीम शेयर किया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।