Cricket: जनरैल सिंह भिंडरावाले को 'शहीद' बताने पर बुरे फंसे हरभजन सिंह

Cricket - जनरैल सिंह भिंडरावाले को 'शहीद' बताने पर बुरे फंसे हरभजन सिंह
| Updated on: 07-Jun-2021 01:04 PM IST
Cricket | भारत टीम के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से वे ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण मंदिर के अंदर मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्रद्धांजलि दी और उन्हें 'शहीद' बताने की कोशिश की। हालांकि उन्होंने इस दौरान स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया। बता दें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार को एक जून से 8 जून 1984 तक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अंजाम दिया गया था। यह भारतीय सेना की ओर से किया गया एक बड़ा मिशन था।

उस वक्त देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं और पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था। हालांकि हरभजन ने स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी में भिंडरावाले की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई गई है। इस पूरे मामले पर अभी तक हरभजन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। यहां देखें लोग उन्हें किस तरह ट्रोल कर रहे हैं- 

हरभजन ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाए हैं। वहीं 236 वनडे में हरभजन के नाम 269 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 28 टी-20 मैचों में 25 विकेट झटके हैं। हरभजन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। भज्जी ने टीम की तरफ से तीन मैच खेले थे, लेकिन वे एक भी विकेट चटकाने में सफल नहीं रहे। केकेआर ने हरभजन को उनके बेस प्राइस पर खरीदा था। हरभजन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे और उनके लिए दो साल खेले थे। आईपीएल 2020 में ऑफ स्पिनर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।