IPL 2022: हसरंगा ने चहल से छीनी पर्पल कैप, ऑरेंज कैप पर बटलर का वर्चस्व बरकरार

IPL 2022 - हसरंगा ने चहल से छीनी पर्पल कैप, ऑरेंज कैप पर बटलर का वर्चस्व बरकरार
| Updated on: 14-May-2022 12:09 PM IST
IPL 2022 Updated Orange Cap and Purple Cap List: आईपीएल 2022 के 60 मैच खेले जा चुके हैं मगर सीजन की शुरुआत से अभी तक ऑरेंज कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का वर्चस्व बरकरार है। वहीं पर्पल कैप पर भी आरआर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का लंबे समय से कब्जा था, मगर पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद वानिंदु हसरंगा ने आखिरकार ये कैप अपने नाम कर ही ली। हसरंगा और चहल के नाम इस सीजन 23-23 विकेट हैं, मगर बेहतर इकॉनमी होने की वजह से पर्पल कैप आरसीबी के लेग स्पिनर के पास है। 

ऑरेंज कैप की रेस में धवन, डुप्लेसी और लिविंगस्टोन हुए शामिल

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जोस बटलर 625 रनों के साथ टॉप पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले के बाद शिखर धवन और फाफ डुप्लेसी टॉप 5 में और 70 रन की तूफानी पारी खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। इस सूची में दूसरे और तीसरे पायदान पर केएल राहुल और डेविड वॉर्नर हैं।

हसरंगा ने चहल से छीनी पर्पल कैप, कगिसो रबाडा और हर्षल पटेल टॉप 5 में

पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर के कोटे में 15 रन खर्च कर दो विकेट लेने वाले आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप छीन ली है। हसरंगा और चहल के इस सीजन 23-23 विकेट हो गए हैं, मगर बेहतर इकॉनमी के चलते यह कैप आरसीबी के गेंदबाज के सिर सजी है। वहीं आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट लेकर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 21 विकेट के साथ इन दोनों गेंदबाजों के पीछे हैं। हर्षल पटेल ने भी 18 विकेट के साथ टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है।

वहीं बात आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल की करें तो पंजाब किंग्स इस जीत के साथ 6ठें पायदान पर पहुंच गई है, वहीं आरसीबी अभी भी टॉप 4 में हैं। गुजरात टाइटंस अभी तक प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है, वहीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 से बाहर हो चुकी है। टॉप 4 में गुजरात और बैंगलोर के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स (16 अंक) और राजस्थान रॉयल्स (14 अंक) हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।