बॉलीवुड: हेमा मालिनी और ईशा देओल की गणेशोत्सव पर जमी जोड़ी, यूं भरतनाट्यम करती दिखीं मां-बेटी-देखें Video

बॉलीवुड - हेमा मालिनी और ईशा देओल की गणेशोत्सव पर जमी जोड़ी, यूं भरतनाट्यम करती दिखीं मां-बेटी-देखें Video
| Updated on: 19-Aug-2020 12:06 PM IST
बॉलीवुड डेस्क : देशभर में 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार मनाया जाएगा। गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के लिए तैयारियां भी जोरो-शोरों से हो रही हैं। आम लोगों के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी लोग गणेशोत्सव के लिए खूब उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। खास बात तो यह है कि इस बार स्टार परिवार गणेशोत्सव पर मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) और उनकी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) की भी जोड़ी खूब जमने वाली है। दरअसल, गणेशोत्सव पर हेमा मालिनी और ईशा देओल भरतनाट्यम परफॉर्म करने वाले हैं। इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मां-बेटी का डांस देखने लायक है। 

View this post on Instagram

Hema Malini and Esha Deol will leave you awestruck by their beautiful and graceful performance! Star Parivaar Ganeshotsav 2020, 23rd August at 8pm on StarPlus and Disney+ Hotstar. #StarParivaarGaneshotsav @dreamgirlhemamalini @imeshadeol @sonu_sood @theshilpashetty

A post shared by StarPlus (@starplus) on

हेमा मालिनी (Hema Malini) और ईशा देओल (Esha Deol) का यह वीडियो स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है। हेमा मालिनी और ईशा देओल के डांस को लेकर फैंस भी खूब तारीफें कर रहे हैं। भरतनाट्यम के दौरान दोनों के डांस स्टेप के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशंस भी काफी लाजवाब लग रहे हैं। उनके इस वीडियो को अभी तक 39 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के इस खास मौके पर सोनू सूद भी स्टार परिवार का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे।

बता दें कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने फिल्मों की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान तो बनाई ही है, साथ ही राजनीति में भी खूब नाम कमाया है। तमिल फिल्म से 1962 में डेब्यू करने वाली हेमा मालिनी एक्ट्रेस के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, लेखक और जबरदस्त डांसर भी हैं। ड्रीम गर्ल के रूप में हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है। वहीं, ईशा देओल (Esha Deol) की बात करें तो उन्होंने फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।