Auto: Hero ने लाॅन्च किये तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
Auto - Hero ने लाॅन्च किये तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
|
Updated on: 16-Oct-2020 06:02 PM IST
हीरो इलेक्ट्रिक ने त्योहारों के इस मौसम में अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर दिया है। हीरो इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, हीरो ऑप्टिमा एचएक्स, फोटोन एचएक्स और एनवायएक्स-एचएक्स को लॉन्च कर दिया है। इन तीनो स्कूटरों को 57,560 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
हीरो ने इन तीनों स्कूटरों को 'सिटी स्पीड' रेंज में उतारा है और इनकी स्पीड 30 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक हैं। इन स्कूटरों की खासियत यह है कि इन्हे शहरी इलाके में चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इन्हे फ्लाईओवर और चढ़ाई वाले रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। कंपनी ने इन स्कूटरों के साथ पॉवर और परफॉरमेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिया है।
हीरो ऑप्टिमा एचएक्स, फोटोन एचएक्स और एनवायएक्स-एचएक्स कंपनी के 25 राज्यों में स्थित 500 से अधिक शोरूम पर उपलब्ध कर दिए गए हैं। इस प्राइस रेंज के साथ तीनों स्कूटर देश की सबसे किफायती परफॉरमेंस आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गई हैं।
कंपनी ने बताया है कि इन स्कूटरों की रेंज 70 से 200 किलोमीटर तक है जो इस रेंज में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से काफी अधिक है। इनमे हाई रेंज, लॉन्ग लाइफ बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिन्हे लंबे समय तक सर्विस की जरूरत नहीं पड़ती।
बता दें की इस स्कूटर में कंपनी 51.2 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। स्कूटर में 550 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रतिघंटा है जबकि फुल चार्ज पर यह 82 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसे चार्ज करने में पांच घंटे का समय लगता है।
बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन आधारित प्लान देने के लिए ऑटोवर्ट टेक्नोलॉजी से साथ साझेदारी की है। हीरो की नई स्कीम के अंतर्गत स्कूटर की खरीद पर कई तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किये गए हैं। कंपनी ने 2,999 रुपये प्रतिमाह की दर से सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है।
हीरो इलेक्ट्रिक ने बताया है कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के पहले चार माह में कुल 3,088 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक स्कूटर निर्माण में हीरो के बाद ओकिनावा और ऐथर सबसे बड़ी कंपनी है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।