मंनोरजन: नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप पर पहली बार बोले हिमांश कोहली कहा- मैंने नहीं बल्कि नेहा कक्कड़ ने मुझे छोड़ा

मंनोरजन - नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप पर पहली बार बोले हिमांश कोहली कहा- मैंने नहीं बल्कि नेहा कक्कड़ ने मुझे छोड़ा
| Updated on: 18-Feb-2020 11:40 AM IST
मुंबई: हिमांश कोहली ने अभी तक लगभग 4 फिल्में और कुछ म्यूजिक विडियोज में काम किया है। हालांकि पिछले कुछ समय से वह अपने काम के कारण नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। एक साल पहले सिंगर नेहा कक्कड़ से उनका ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हिमांश कोहली को काफी बुरा-भला कहा था। हाल में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए हिमांश ने पहली बार नेहा से अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की।

काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ की है चर्चा

हिमांश का कहना है कि मीडिया सहित सभी लोग मुझे नेहा कक्कड़ का एक्स-बॉयफ्रेंड कहकर ही बुलाते हैं। मैं समझता हूं कि मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में रहा हूं और यह सामान्य है कि मेरा नेहा से नाम जोड़ा जाता है। लेकिन मुझे बुरा भी लगता है कि क्योंकि मेरी एक अपनी भी पहचान है जो मैंने 2011 में अपने टीवी शो 'हमसे है लाइफ' से शुरू की थी। इसके बाद 2014 में मुझे मेरी फिल्म 'यारियां' से भी पहचान मिली। मेरी और नेहा की मुलाकात इसके काफी बाद हुई थी शायद 2017 में जब मैं 'रांची डायरीज' का प्रमोशन कर रहा था। फिल्म में नेहा ने एक गाना गाया था। इसके बाद हम अक्सर मिलने लगे और लगभग 1 साल तक साथ रहे। मैं इस रिश्ते के लिए सीरियस था और शादी की भी योजना थी।

इतनी बुरी तरह क्यों हुआ ब्रेकअप?

जब हिमांश नेहा का हिमांश से ब्रेकअप हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया पर हिमांश की बुराई करते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी थी। इसके जवाब में हिमांश ने कहा, 'मेरी तरफ से ऐसा बुरा कुछ नहीं किया गया था। लेकिन सब अंदाजा लगाने लगे तो सब बिगड़ गया। यह मेरे जिंदगी का सबसे बुरा दौर था। अब चीजें थोड़ी स्थिर हुई हैं लेकिन हां, एक वक्त ऐसा था जब पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर मुझे कोस रही थी। कोई भी उस समय सच्चाई नहीं जानना चाहता था। लोगों ने जो नेहा ने कहा उसी पर अंदाजा लगाना शुरू कर दिया और मुझे विलन बना दिया गया है। नेहा टीवी शो पर रो दीं और सब लोगों को उन पर विश्वास हो गया। सब मुझे दोष देने लगे मैं भी रोना चाहता था। मेरा भी बहुत कुछ कहने का मन करता था लेकिन कुछ समय बाद मैंने मैंने शांत रहने का मन बना लिया। जिस लड़की को मैंने इतना प्यार किया उसके खिलाफ मैं कैसे बोल सकता हूं।'

मेरा नहीं बल्कि नेहा का था अलग होने का फैसला

ब्रेकअप पर हिमांश ने कहा, 'अलग होने के बहुत सारे कारण थे लेकिन मैं इन पर बात नहीं कर सकता। मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि वह (नेहा) इस रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं और इसलिए हम दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। यह उनका फैसला था और मैं उसका सम्मान करता हूं लेकिन इसके बावजूद वह मेरे खिलाफ पोस्ट लिखती रहीं।'

'उबर चुका हूं उस दौर से'

अपनी जिंदगी के इस दौर के बारे में हिमांश ने बताया, 'मैं लंदन चला गया था और वहां मेरी बहन मेरे साथ थी। मैं लगातार न्यूज में बना हुआ था क्योंकि नेहा मेरे बारे में लिख रही थीं। मेरे अंदर किसी लड़की से बात करने की हिम्मत भी नहीं थी। मुझे बुरा लगता था कि लोग मुझे दोषी ठहराते थे। नेहा से मिलने से पहले मेरी 4 फिल्में आ चुकी थीं। हालांकि उनसे मिलने के बाद मैंने ज्यादा काम नहीं किया क्योंकि हम ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ बिताना चाहते थे। अच्छा यह हुआ कि कुछ महीनों बाद नेहा ने यह साफ कर दिया कि मैं उन्हें चीट नहीं कर रहा था। इसके बाद चीजें बेहतर होती रहीं। अब मैं सब कुछ पीछे छोड़ आया हूं।'

सब कुछ भुला कर वापस आना चाहती हैं नेहा कक्कड़?

नेहा सोशल मीडिया पर हिमांश के लिए काफी इमोशनल रही हैं। यहां तक कि रिऐलिटी शो इंडियन आइडल में उनका नाम आने पर नेहा रोने भी लगी थीं। क्या नेहा हिमांश के पास वापस आना चाहती हैं? इस बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। जब से हम अलग हुए, मैंने सभी चीजों से खुद को दूर रखा है। अलग होने के बाद मेरा नेहा से कोई कॉन्टैक्ट नहीं है। अब मेरा ध्यान पूरी तरह अपने काम पर है।'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।