एंटरटेनमेंट डेस्क | हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) बिग बॉस के 13वें सीजन के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं। एक के बाद एक उनके पंजाबी सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं। हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने इसी बीच अपना नया पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) भी रिलीज कर दिया है। उनके इस सॉन्ग का नाम 'सूरमा बोले' (Surma Bole) है। हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana Punjabi Song) का यह गाना कुछ घंटे पहले ही ब्रांड बी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने सॉन्ग को गाने के साथ ही इसमें परफॉर्म भी किया है। 'सूरमा बोले' (Surma Bole) पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) को अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है। हिमांशी खुराना हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और शानदार एक्सप्रेशन के साथ बेहतरीन डांस भी कर रही हैं। हिमांशी खुराना के गाने को कुछ ही घंटे में 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बंटी बेयन्स ने इसके बोल लिखे हैं, जबकि द कीड ने इसमें संगीत दिया है।
बता दें कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की पूरे देश में लोकप्रियता उस समय बढ़ी, जब वो बिग बॉस के 13वें सीजन में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचीं। शो में उनकी और आसिम रियाज (Asim Riaz) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। हिमांशी खुराना बिग बॉस में आने से पहले भी पंजाबी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा रही हैं। वो पंजाबी फिल्म 'साड्डा हक' में अपने जोरदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। हिमांशी ने 16 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उन्हें मिस लुधियाना के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने जस्सी गिल, बादशाह, मनकीरत औलख जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।