बॉलीवुड: हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी ने लिखी रोमांटिक शायरी, शेयर की KISS फोटो

बॉलीवुड - हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी ने लिखी रोमांटिक शायरी, शेयर की KISS फोटो
| Updated on: 26-Jan-2021 02:10 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने यूरोप ट्रिप की रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए शायरी लिखी है। ये थ्रोबैक फोटोज रॉकी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। रॉकी ने फैन्स को बताया है कि वह दो जिंदगियां जी रहे हैं, लेकिन हिना खान उनसे ज्यादा प्यार उनको करती हैं। 

रॉकी लिखते हैं, “एक तुम हो और एक जिंदगी, मैं दोनों को जी रहा हूं, यह और बात है कि जिंदगी मुझसे उतना प्यार नहीं करती।” इसके साथ ही रॉकी जायसवाल ने हिना खान को टैग किया है। दोनों की ये रोमांटिक फोटोज पैरिस और मिलान की हैं, जब वह वेकेशन पर गए थे। 

रॉकी जायसवाल की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए हिना खान ने लिखा, “करती है, जिंदगी भी और मैं भी।” फैन्स दोनों की इन रोमांटिक फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं। 

मालूम हो कि हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘अक्षरा’ का किरदार निभाने से की थी। हिना के इस किरदार को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला। हिना खान इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर चुकी हैं। हिना और रॉकी की मुलाकात शो के दौरान ही हुई थी। रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। दोनों में नजदीकियां इस शो के दौरान ही बढ़ीं। 

View this post on Instagram

A post shared by Rocky Jaiswal (@rockyj1)

एक्टिंग की दुनिया में ऐसे रखा हिना खान ने कदम

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में हिना खान ने कहा, “मैं एक कश्मीरी रूढ़िवादी परिवार से ताल्लुक रखती हूं, जहां एक एक्टर बनना विकल्प था ही नहीं। मेरे माता-पिता दिल्ली पढ़ाई के लिए भेजने तक को तैयार नहीं थे, लेकिन मैंने किसी तरह पापा को मनाया और पढ़ाई करने दिल्ली पहुंची। एक दोस्त ने मुझे एक सीरियल के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा। मैंने इनकार कर दिया। पता नहीं क्या सूझा! मैंने ट्राय किया और कास्टिंग डायरेक्टर को मैं बहुत पसंद आई। अगले दिन, मुझे लीड रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया गया।”

हिना खान कहती हैं कि मैं बॉम्बे आई, बिना पैरेंट्स को बताए। मैं उस समय 20 साल की थी। प्रोडक्शन के लोगों ने मुझे रहने की जगह खोजने में मदद की। मुझे पापा को ये सब बताने में कई हफ्ते लग गए। मैं डरी हुई थी। मां के दोस्तों और रिश्तेदारों ने हमसे संबंध खत्म कर दिए। तब तक मेरा सीरियल हिट हो चुका था। कई हफ्तों बाद पापा ने मुझे कहा कि तुम इस इंडस्ट्री का हिस्सा तो बन सकती हो, लेकिन पहले पढ़ाई पूरी करो। तब मेरे माता-पिता मुंबई शिफ्ट हुए। 

हिना कहती हैं, “मैं पूरी रात शूट करती थी और ब्रेक में पढ़ाई करती थी। दिल्ली एग्जाम देने गई। परिवारिक स्ट्रेस बढ़ता ही जा रहा था, मैंने मां से इन बातों पर ध्यान न देने को कहा, लेकिन उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं था। हमारे बीच कई बार इन बातों को लेकर बहस हुई। हर साल जब मेरा सीरियल नंबर 1 पर आता था, मुझे उतना ही कैमरे से प्यार होने लगा था।”

हिना आगे कहती हैं कि आठ साल बाद मुझे बिग बॉस ऑफर हुआ। पहले मैं कोई भी रोमांटिक सीन नहीं कर सकती थी और न ही छोटे कपड़े पहन सकती थी, लेकिन समय के साथ मैंने अपने रूल्स खुद बनाए। जब मेरे पैरेंट्स मेरे एक्टर बनने को लेकर आदी हो गए, तब मैंने रॉकी के बारे में उन्हें बताया। उनके लिए यह एक शॉक की तरह था। मेरे परिवार में हर व्यक्ति की शादी अरेंज हुई है। मैंने पैरेंट्स को इस बात को लेकर समय दिया, अब वह मेरे से भी ज्यादा उसको प्यार करते हैं।

हिना खान कहती हैं, “जब टीवी ऑफर एक के बाद एक मेरे पास आने लगे तो मैंने रिस्क लिया और टीवी छोड़कर फिल्मों में आने का तय किया। मैं बहुत एक्साइटेड थी, जब मैंने कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। भारत को प्रस्तुत करना मेरे लिए गर्व की बात थी। पूरा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री मेरे सपोर्ट में खड़ा हुआ था। इस साल मैंने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आने का फैसला लिया। इसमें मुझे एक किसिंग सीन करना था। मैंने अपने पैरेंट्स से बात की। मैंने हां कह दिया, तब जब मेरे माता-पिता समझ गए कि यह सीन की डिमांड है। मेरी फिल्म सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी।”

हिना आखिर में कहती हैं कि 11 साल हो गए, जबसे मैं कैमरे को फेस करती आ रही हूं। श्रीनगर में पली-बढ़ी छोटी सी लड़की, जिसने कभी नहीं सोचा था कि वह कांस में वॉक करेगी। कई मुश्किल निर्णयों ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। श्रीनगर से बॉम्बे, परिवार में पहली एक्टर होने से लेकर कम्यूनिटी से हटकर किसी को डेट करना, पैसों को आसानी से हाथ से जाने देना, गर्व से कहूंगी कि मैंने अपना रास्ता खुद बनाया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।