Income Tax Return: आम आदमी की ईमानदारी- 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भरें ITR, बना रिकॉर्ड

Income Tax Return - आम आदमी की ईमानदारी- 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भरें ITR, बना रिकॉर्ड
| Updated on: 03-Aug-2024 08:00 AM IST
Income Tax Return: साल 2024 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से टैक्स को लेकर किए गए ऐलानों से भले ही टैक्सपेयर्स के हाथ निराशा लगी हो, लेकिन आयकर रिटर्न दाखिल करने में उन्होंने कोई कोताही नहीं बरती. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक करीब 7.28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल कर एक नया रिकाॅर्ड बनाया. इसकी जानकारी खुद आयकर विभाग ने 2 अगस्त को साझा की.

बता दें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. ऐसे में बड़ी संख्या में आम आदमी ने ईमानदारी के साथ अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया. हालांकि बहुत से टैक्सपेयर्स और एडवाइजर विभाग से आईटीआर दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उनकी दलील थी कि आयकर दाखिल करने वाली वेबसाइट में कई तकनीकी खामियां मौजूद हैं, जिससे रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ रही हैं, हालांकि विभाग ने पिछले साल की तरह इस साल भी आखिरी तिथि को आगे नहीं बढ़ाया है.

पिछले साल से ज्यादा भरे गए रिटर्न

आयकर विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दाखिल किए गए आयकर रिटर्न पिछले साल दाखिल किए गए 6.77 करोड़ की तुलना में अधिक हैं. इस बार 7.28 करोड़ आईटीआर दाखिल हुए है. दिलचस्प बात यह है कि इस बार ज्यादातर टैक्सपेयर्स ने नई कर व्यवस्था को चुना है. आंकड़ों के मुताबिक नई टैक्स रिजीम के तहत 5.27 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए हैं, जबकि पुरानी कर व्यवस्था के तहत 2.01 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए. वही पहली बार रिटर्न फाइल करने वालों के 58.57 लाख आईटीआर भी मिले.

एक दिन में 50 लाख से ज्यादा ITR हुए जमा

आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक हैंडल के जरिए बताया कि कुल दाखिल आईटीआर में से 50 लाख से ज्यादा आईटीआर महज 31 जुलाई को शाम सात बजे तक दाखिल किए गए हैं. इतने बड़े पैमाने पर जनता की ओर से दाखिल किए रिटर्न पर विभाग ने उनका आभार जताया है. साथ ही बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए हेल्पडेस्क को 24×7चला रही है. इसके अलावा वे कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सेशन और एक्स के जरिए भी टैक्सपेयर्स की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।