क्राइम: हनी ट्रैप केसः घेरे में आई जांच CID एजेंसी, चार्जशीट के 9 सवालों का नहीं है जवाब

क्राइम - हनी ट्रैप केसः घेरे में आई जांच CID एजेंसी, चार्जशीट के 9 सवालों का नहीं है जवाब
| Updated on: 30-Dec-2019 05:21 PM IST
भोपाल।  मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप केस (Honey Trap case) में CID ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसको लेकर सवाल उठने लगे हैं कि जांच एजेंसी किसे फंसा रही है और किसे बचा रही है।  दरअसल, सीआईडी की चार्जशीट के मुताबिक इस केस में जिन आरोपियों की भूमिका सामने आई थी, उनसे न तो पूछताछ की गई और न ही उन्हें आरोपी बनाया गया है।  चार्जशीट में तमाम संदिग्धों का जिक्र तो है, लेकिन जांच एजेंसी ने इनकी भूमिका की पड़ताल नहीं की।  हनी ट्रैप केस से जुड़े मानव तस्करी (Human Trafficking) मामले की जांच सीआईडी कर रही थी।  इस केस में फरियादी आरोपी मोनिका के पिता थे।  पिता का आरोप था कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर गलत काम कराया गया।  सीआईडी ने जांच कर 600 पेज की चार्जशीट भोपाल जिला कोर्ट (Bhopal Court) में पेश की।  इसमें कई ऐसे नामों का जिक्र है, जिनसे न तो पूछताछ की गई और न ही उन्हें आरोपी बनाया गया।  यही वजह है कि अब इस चार्जशीट पर सवाल उठने लगे हैं कि जांच एजेंसी किसे बचा रही है और किसे फंसा रही है। 

चार्जशीट पर उठे ये सवाल

1 - आरोपी श्वेता विजय जैन से जुड़ी पूजा नाम की महिला ने सुसाइड कर लिया था।  इसी महिला का एक पूर्व सांसद से कनेक्शन था।  पूजा के सुसाइड का चार्जशीट में जिक्र है, लेकिन इस बिंदु पर किसी तरह की जांच नहीं की गई। 

2 - चार्जशीट में आरोपी आरती दयाल के घर से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा के तीन चेक, लाखों की नगदी, प्रॉपर्टी के दस्तावेज, सरकारी योजनाओें और ट्रांसफर पोस्टिंग के दस्तावेजों का जिक्र है, लेकिन इनके कनेक्शन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया। 

3 - एक IAS अफसर से एक करोड़ रुपए लेने का भी जिक्र है, लेकिन चार्जशीट में उस अधिकारी का नाम नहीं है। 

4 - छतरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी के साथ उनके दो सहायकों से ब्लैकमेलिंग के मामले में छतरपुर टीआई की भूमिका सामने आने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

5 - आरोपी मोनिका ने अपने बयान में खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निजी सचिव हरीश खरे और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के विशेष सहायक अरुण निगम पर जबर्दस्ती की कोशिश का आरोप लगाया था।  ये दोनों अधिकारी अपने अश्लील वीडियो की वजह से हनीट्रैप के शिकार भी हुए थे।  मोनिका को लेकर मानव तस्करी का केस तो दर्ज किया गया, लेकिन उसके बयान के आधार पर हरीश खरे और अरुण पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

6 - सोशल मीडिया पर जिन अफसरों और प्रभावशाली लोगों के ऑडियो-वीडियो सामने आए थे, उनका चार्जशीट में जिक्र तक नहीं किया गया। 

7 - इस केस में पैसों के लेन-देन में भोपाल के दो पत्रकारों के नाम का जिक्र चार्जशीट में किया गया, लेकिन उनसे न ही पूछताछ की गई और न ही कोई नोटिस भेजा गया। 

8 - चार्जशीट में आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन के कई अफसरों व प्रभावशाली लोगों से अच्छे संबंध होने का जिक्र है, लेकिन जांच में इन नामों का न ही खुलासा किया गया और न ही उनसे कोई पूछताछ का विवरण है। 

9 - आरती दयाल के घर से मिली गुलाबी रंग की पांच डायरियां में जमीनों की खरीद-फरोख्त, लेन-देन के हिसाब का कोड, एग्रीमेंट और ट्रांसफर पोस्टिंग का जिक्र होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।