Bollywood: 'स्टूडेंट' से आलिया भट्ट कैसे बनीं फैन्स की 'डार्लिंग'? जानें नेटवर्थ और सिनेमाई करियर

Bollywood - 'स्टूडेंट' से आलिया भट्ट कैसे बनीं फैन्स की 'डार्लिंग'? जानें नेटवर्थ और सिनेमाई करियर
| Updated on: 19-Oct-2022 05:44 PM IST
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Aia Bhatt) के फैन्स काफी खुश हैं, क्योंकि एक्ट्रेस के सिनेमा में 10 साल पूरे हो गए हैं। आलिया ने इस खास मौके पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर सभी को प्यार दिया और शुक्रिया भी व्यक्त किया।  आलिया भट्ट की वैसे तो शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म संघर्ष से हुई थी। फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी और आलिया ने फिल्म में नन्हीं रीत ओबेरॉय का किरदार निभाया था। आलिया के थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज अक्सर वायरल हो जाते हैं। फिल्म का निर्देशन आलिया के पिता महेश भट्ट ने ही किया था। हालांकि आलिया की बतौर मेन लीड शुरुआत 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'(Student of the Year) से हुई थी।  

2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से किया डेब्यू

बतौर फुल फ्लेज एक्ट्रेस आलिया की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से हुई थी। फिल्म से आलिया के साथ ही वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया था। फिल्म हिट साबित हुई थी, लेकिन आलिया दिल जीतने में कामयाब नहीं हुई थीं। लेकिन इसके बाद हाईवे, 2 स्टेट्स, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, कपूर एंड सन्स, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी, गली बॉय, गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआर, डार्गिंल्स और ब्रह्मास्त्र जैसी हिट फिल्में दीं। फैन्स को आलिया की जोड़ी वरुण धवन के साथ खूब पसंद है।

आलिया की नेटवर्थ

आलिया भट्ट ने बेहद कम वक्त में अपने लिए एक अलग और बड़ा मुकाम बना लिया है। आलिया की फिल्में एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं तो दूसरी ओर आलिया भी अच्छी कमाई करती हैं। आलिया फिल्मों में एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया और विज्ञापन आदि से भी कमाई करती हैं। वही आलिया का एक प्रोडक्शन हाउस भी है। जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की नेटवर्थ 21 मिलियन डॉलर है।

आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बात आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी। वहीं 'जी ले जरा' में आलिया, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इन सभी प्रोजेक्ट्स के अलावा आलिया भट्ट, हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में भी जलवा बिखेरती नजर आएंगी। वहीं एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 भी लिस्ट में शामिल है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।