देश: आज शेयर बाजार में कैसे होगी कमाई, क्या कहते हैं अंतर्राष्ट्रीय संकेत
देश - आज शेयर बाजार में कैसे होगी कमाई, क्या कहते हैं अंतर्राष्ट्रीय संकेत
|
Updated on: 21-Aug-2020 08:34 AM IST
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Markets) कल भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे, आज अंतर्राष्ट्रीय संकेत अच्छे दिख रहे हैं, Dow Futures 50 अंक और Nasdaq Futures में 25 अंकों की तेजी के साथ कारोबार होता दिखा है। SGX Nifty में 0।60% की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, और ये 11370 के ऊपर बना हुआ है। एशियाई बाजारों में जापान के Nikkei की दमदार शुरुआत हुई है, इसमें करीब 1 परसेंट की मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। हॉन्ग कॉन्ग के बाजार Hang Seng में 200 अंकों से ज्यादा की मजबूती दिख रही है। चीन का Shanghai Comp भी आधा परसेंट की मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा है। जहां तक कल बंद हुए अमेरिकी बाजारों की बात है तो Nasdaq ने नया उच्चतम स्तर बनाया, ये 1% की मजबूती के साथ बंद हुआ, Dow Jones में भले ही सिर्फ 47 अंकों की तेजी दिखी लेकिन ये अपने निचले स्तरों से 200 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। S&P 500 में भी हल्की तेजी दिखी। लेकिन यूरोपीय बाजारों के हाल एक बार फिर खराब हैं। लंदन का FTSE 100 1।61% गिरकर, फ्रांस का CAC 40 1।33% गिरकर और जर्मनी का DAX भी 1।14% गिरकर बंद हुआ।
क्या हैं अंतर्राष्ट्रीय संकेत?कल अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े आए, अमेरिका में लेबर डिपार्टमेंट ने बताया कि पिछले साप्ताहिक बेरोजगारी के आंकड़े एक बार फिर 10 लाख के ऊपर पहुंच गए हैं। बेरोजगारी के आंकड़े 11 लाख के करीब पहुंच गए हैं, जबकि अनुमान 9।25 लाख का था। पिछले हफ्ते बेरोजगारी के आंकड़े 9।23 लाख थे। ओवर सप्लाई और मांग में चिंता के चलते कच्चे तेल में 1% की गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि सोने में हल्की सी बढ़त है।क्या हो बाजार में आज की रणनीति ?हमारे सहयोगी चैनल ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के मुताबिक 'आज बाजार मजबूती के साथ खुलेंगे। मेटल, बैंक मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी (Nifty) कल 11300 के ऊपर बंद हुआ था, इसलिए सेंटीमेंट काफी अच्छे हैं। अगर ग्लोबल मार्केट जरूरत से ज्यादा नहीं गिरे तो चिंता की कोई बात नहीं है। निफ्टी में आज की क्या रणनीति होनी चाहिए। आज निफ्टी के लिए सपोर्ट रेंज 11250-11300 होगा, ऊपरी रेंज 11400-11450 है। बैंक निफ्टी के लिए आज का सपोर्ट रेंज 21900-22000 है, जबकि ऊपर रेंज 22275-22425 है।'
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।