GT vs SRH: हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी- गुजरात आएगी अलग जर्सी में नजर
GT vs SRH - हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी- गुजरात आएगी अलग जर्सी में नजर
GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। यहां दोनों टीमें आपस में पहली बार खेल रही हैं। कैंसर के प्रति जागरुख करने के लिए गुजरात के खिलाड़ी पिंक जर्सी में उतरे है।पिच रिपोर्टनरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर काफी पेरशानी होती है। शाम के समय ओस भी अहम भूमिका निभाएगी।वेदर कंडीशनअहमदाबाद में सोमवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। यहां का टेम्परेचर 29 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभमन गिल, साई किशोर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन, शिवम मावी।सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी और थंगारसु नटराजन।इम्पैक्ट प्लेयर्स : विव्रांत शर्मा, सनवीर सिंह, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, मार्को यानसेन।