बॉलीवुड: रोते हुए कह सकता हूं इंडस्ट्री में मेरे संग अन्याय हुआ, पर ये सही तरीका नहीं- जॉन

बॉलीवुड - रोते हुए कह सकता हूं इंडस्ट्री में मेरे संग अन्याय हुआ, पर ये सही तरीका नहीं- जॉन
| Updated on: 14-Sep-2020 08:22 AM IST
बॉलीवुड में पिछले कुछ समय में इनसाइडर्स-आउटसाइडर्स जैसे शब्द काफी ज्यादा सुनने में आ रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इन चीजों को लेकर बहस काफी तेज हो गई है। कंगना रनौत जैसे सितारों ने भी इन मुद्दों को लेकर बॉलीवुड को घेरा है और लगातार इंडस्ट्री पर भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए हैं। हालांकि इस मामले में जॉन अब्राहम की राय काफी अलग है।

जॉन अब्राहम उन चुनिंदा सितारों में से हैं जो इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर के तौर पर आए और बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। हालांकि जॉन इन टैग्स से अपने आपको दूर रखना पसंद करते हैं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, मैं इन नामों में विश्वास नहीं करता हूं। ये आपके ट्विटर ट्रेंडिंग कल्चर का हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि हर इंसान चाहे वो इनसाइडर हो या आउटसाइडर, उसे अपनी खुद की लड़ाई लड़नी पड़ती है। चाहे आप इस चीज को लेकर शांति से निपटे या फिर इस चीज को लेकर दिल में कड़वाहट रखें, लेकिन आपको ये फाइट लड़नी ही होती है। हर इंसान को कोई ना कोई चीज प्रूव करनी होती है। या तो आप इस चीज को लेकर शिकायत करते रहें, या शांति से अपने काम पर फोकस करें। मैं इस चीज को लेकर साफ हूं कि मैं यहां अपना काम करने आया है और मैं उसी को करने में विश्वास रखता हूं। 

View this post on Instagram

Enroute to Mumbai from Arunachal Pradesh..met some innocence along the way!!! Makes you want to go back to where you should be. . . . . . #innocence #arunachalpradesh #arunachalpradeshtourism #kids #youth #future #children #northeast #johnabraham #ja #jaentertainment

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

मौके नहीं मिलते तो अपने मौके खुद बनाएं: जॉन

क्या जॉन ने भी नेपोटिज्म झेला है और किसी स्टार किड की वजह से फिल्म गंवाई है? इस पर बात करते हुए जॉन ने कहा, मैं इस बात का एक ही तरीके से जवाब दे सकता हूं। अगर आपको चांसेस नहीं मिलते हैं, तो आप अपना रास्ता खुद बनाते हैं। क्या मैं इस बात को लेकर निराशा महसूस करता हूं कि इंडस्ट्री के किसी कलाकार को मुझसे ज्यादा मौके मिले हैं? बिल्कुल नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं आभारी हूं कि मैंने अपनी संभावनाएं खुद बनाईं। मुझे खुद को लेकर आत्म विश्वास है। मैं भी आंसू बहा सकता हूं, रो सकता हूं, अपनी छाती पीट सकता हूं और कह सकता हूं कि मेरे साथ अन्याय हुआ है, लेकिन ये मेरा नैरेटिव नहीं है। ये वो चीज नहीं है जिससे मैं बना हूं। मैं इससे बहुत ज्यादा मजबूत हूं। मेरा मानना है कि अगर आपको मौके नहीं मिले तो आप अपने मौके खुद बनाएं। अगर आप इस दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते तो अपनी खुद की दुनिया बनाइए। 


 


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।