Khatron Ke Khiladi 14: 'उठाकर यहीं पटक दूंगा, तेरी बकवास...' रोहित शेट्टी भड़के आसिम की बदतमीजी पर, लगा दी क्लास

Khatron Ke Khiladi 14 - 'उठाकर यहीं पटक दूंगा, तेरी बकवास...' रोहित शेट्टी भड़के आसिम की बदतमीजी पर, लगा दी क्लास
| Updated on: 30-Jul-2024 07:00 AM IST
Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियेलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। जुलाई 27 को ही इसका प्रीमियर हुआ। शो में शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार से लेकर आसिम रियाज तक जैसे कई चर्चित सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया है। लेकिन, शो के प्रीमियर के दूसरे ही दिन बिग बॉस 13 के रनरअप रहे आसिम रियाज को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। रोहित शेट्टी ने को-कंटेस्टेंट्स और शो का अनादर करने पर आसिम रियाज को शो से निकाल दिया है। सोशल मीडिया पर खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कुछ क्लिप्स भी वायरल हुए, जिनमें आसिम एक अलग ही अकड़ में दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि शो को उनकी वजह से हाइप मिल रही है और वह यहां अपना स्टेटस भी दिखाते नजर आए और यहां तक कि उन्होंने मेकर्स तक को चैलेंज कर दिया।

टास्क पूरा नहीं कर पाए आसिम रियाज

दरअसल, खतरों के खिलाड़ी 14 के हालिया एपिसोड में आसिम रियाज, नियति और आशीष मेहरोत्रा को एक एरियल टास्क दिया जाता है। आशीष और नियति तो टास्क पूरा कर लेते हैं,लेकिन आसिम टास्क करते वक्त डगमगाने लगते हैं और एक्सक्यूज देते हैं कि शीशा फिसल रहा है। वह फ्लैग नहीं निकाल पाते और टाइम पूरा हो जाता है। अपनी हार के बाद आसिम भड़क जाते हैं और क्रू मेंबर्स से बहस करने लगते हैं। वह कहते हैं- 'मेरे सामने ये टास्क करके दिखा दो, मैं एक भी पैसा नहीं लूंगा।'

आसिम की सफाई सुन रोहित शेट्टी को आया गुस्सा

जब होस्ट रोहित शेट्टी पूछते हैं कि उन्हें क्या दिक्कत हो रही थी, तो आसिम कहते हैं कि उनके लिए बैलेंस करना पॉसिबल नहीं था। रोहित बताते हैं कि कोई भी टास्क असाइन करने से पहले टेस्ट किया जाता है। ये निश्चित किया जाता है कि टास्क सुरक्षित हो और करने लायक हो। वह इसके बाद वीडियो भी दिखाते हैं। लेकिन, आसिफ कहते हैं- 'हां मैंने प्रूफ मांगा, सर मैंने कोशिश की और ठीक है। मैं अपनी जिंदगी में बहुत सुलझा हुआ हूं, यहां स्टंट करने आया हूं लेकिन ऐसा हो जाता है तो ठीक है। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। मैं यहां किसी को हराने नहीं आया, मैंने अपने इंटरव्यूज में भी...' आसिम को सफाई देते सुन रोहित शेट्टी भड़क उठते हैं।

आसिम पर भड़के रोहित शेट्टी

रोहित कहते हैं- 'आसिम तेरी प्रॉब्लम क्या है? कल भी तूने बकवास की थी। मेरी बात सुन ले वर्ना मैं तुझे यहीं उठा के पटक दूंगा। मेरे से ऐसे बदतमीजी मत करना।' लेकिन, बात यहीं नहीं रुकती। इसके बाद आसिम अभिषेक कुमार से भिड़ जाते हैं। एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें आसिम 'खतरों के खिलाड़ी' की टीम पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं- 'मेरे पास इतना पैसा है कि तुम सोच भी नहीं सकते। मैं 6 महीने में 4 गाड़ियां बदलता हूं। मैं यहां फैंस के लिए हूं, ना कि इन लूजर्स के लिए।'

रोहित शेट्टी ने आसिम रियाज को शो से बाहर निकाला!

ये सुनते ही अभिषेक भड़क उठते हैं और आसिम से 'ढंग से बात' करने को कहते हैं। आसिम अपना जूता उतारते हुए अभिषेक को दिखाते हैं। अभिषेक भड़कने लगते हैं तभी शालीन भनोट उन्हें वहां से ले जाते हैं। लेकिन, आसिम टीम से अपनी बहस जारी रखते हुए कहते हैं- 'तुम सोशल मीडिया पर सिर्फ मेरी वजह से छाए हो। समझे तुम।' आसिम का ये एटीट्यूड देखकर रोहित शेट्टी भी भड़क उठते हैं और उनसे शांत रहने को कहते हैं। रोहित बाकि के कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कहते हैं कि 'किसी को नहीं सोचना चाहिए कि ये शो उसकी वजह से चल रहा है।' इसके बाद वह आसिम को शुभकामनाएं देते हैं और कहते हैं कि अब वह इस शो में नहीं रह सकते। वायरल क्लिप देखने के बाद यूजर उन्हें 'घमंडी' बता रहे हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।