IDBI Bank Privatisation: ठीक 15 द‍िन बाद ब‍िक जाएगा यह सरकारी बैंक, सामने आया वित्त मंत्रालय का नया प्‍लान

IDBI Bank Privatisation - ठीक 15 द‍िन बाद ब‍िक जाएगा यह सरकारी बैंक, सामने आया वित्त मंत्रालय का नया प्‍लान
| Updated on: 20-Dec-2022 12:43 PM IST
IDBI Bank Privatisation Update: बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा बदलाव क‍िया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों सरकार ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के प्राइवेटाइजेशन के लिए शुरुआती बोलियां दाखिल करने की समयसीमा बढ़ा दी थी. इसके बाद अब एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. सूत्रों का दावा है क‍ि सरकार आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के खरीदारों को टैक्‍स में राहत देने का प्‍लान कर रही है. टैक्‍स में राहत देने से सरकार ज्‍यादा से ज्‍यादा खरीदारों को बोली के ल‍िए आकर्षि‍त करने का प्‍लान कर रही है. ज्‍यादा बोलीदाता के सामने आने से बैंक की बोली ऊपर जाने की संभावना है.

टैक्‍स में राहत देने पर व‍िचार क‍िया जा रहा

सूत्रों का दावा है क‍ि वित्त मंत्रालय की तरफ से खरीदारों को टैक्‍स में राहत देने पर व‍िचार क‍िया जा रहा है. इससे आईडीबीआई बैंक के खरीदारों को अंत‍िम बोली के बाद बढ़ने वाले शेयर प्राइस पर अतिरिक्त टैक्‍स देने से राहत म‍िलेगी. बैंक अध‍िकार‍ियों का कहना है वित्तीय बोलियां फाइनल होने के बाद यद‍ि बैंक के शेयर की कीमत में इजाफा होता है तो खरीदार को मूल्य में हुए इजाफे पर टैक्‍स अदा करने के ल‍िए कहना गलत होगा.

खरीदारों को बड़ा फायदा होने की उम्‍मीद

बैंक के ल‍िए लगने वाली व‍ित्‍तीय बोल‍ियों को अंत‍िम रूप देने के बाद आईडीबीआई बैंक के शेयर की कीमत में इजाफा होता है तो शेयर की कीमत में आने वाले अंतर को खरीदार के लिए अन्य आय माना जाता है. इस स्‍थ‍ित‍ि में 30% टैक्‍स के साथ सरचार्ज और सेस भी देना होगा. लेक‍िन सरकार की तरफ से इस टैक्‍स को वेव ऑफ करने की योजना है. ज‍िससे खरीदारों को बड़ा फायदा हो सकता है.

60.72 प्रत‍िशत हिस्सेदारी बेचने का प्‍लान

आपको बता दें सरकार और एलआईसी की आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में 95 प्रत‍िशत का शेयर है. प‍िछले द‍िनों केंद्र ने बैंक के प्राइवेटाइजनेश के ल‍िए शुरुआती बोलियां दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर 7 जनवरी कर दी थी. सरकार और एलआईसी 60.72 प्रत‍िशत हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं. पहले बैंक ने संभावित खरीदारों से बोलियां मंगाने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 16 द‍िसंबर थी. इसे प‍िछले द‍िनों बढ़ाकर 7 जनवरी कर द‍िया गया था.

आईडीबीआई बैंक को खरीदने की रेस में कार्लाइल ग्रुप, फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स और DCB Bank दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सरकार की तरफ से नया अपडेट आने के बाद नए खरीदारों के रुच‍ि द‍िखाने की उम्‍मीद है. सूत्रों का कहना है क‍ि ये सभी IDBI Bank में करीब 10 प्रत‍िशत हिस्सेदारी के लिए बोली लगा सकते हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।