Lok Sabha Election: 'सपा-कांग्रेस वाले आए तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे'- पीएम मोदी

Lok Sabha Election - 'सपा-कांग्रेस वाले आए तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे'- पीएम मोदी
| Updated on: 17-May-2024 12:20 PM IST
Lok Sabha Election: चुनाव अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में 4 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। वहीं, 3 चरणोें के चुनाव शेष हैं जो 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे। इसी क्रम में पीएम मोदी आज भाजपा के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने रैली के मंच से सपा, कांग्रेस समेत INDI अलायंस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने रैली में कई बड़ी बातें कही हैं। आइए जानते हैं रैली की खास बातें। 

पीएम मोदी ने अपने रैली की शुरुआत स्थानीय भाषा में की। पीएम ने कहा कि सुबह से ही लोग उनका इंतजार कर रहे हैं। इसलिए वह लोगों के कर्जदार हैं। वह इस कर्ज को और मेहनत कर के लौटाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून ज्यादा दूर नहीं है। पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। नई सरकार में मुझे महिला, किसान, युवाओं और गरीबों के लिए कई बड़े फैसले लेने हैं। इसलिए बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद लेने आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर देशहित के समर्पित भाजपा, एनडी का गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए INDI गठबंधन मैदान में है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये INDI वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए हैं। 

पीएम ने कहा कि यहां जो बबुआ जी हैं यानी समाजवादी शहजादे उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है जो बंगाल में हैं। बंगाल वाली बुआजी ने इंडी वालों को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार जो हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर सभी ने मुंगेरीलाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं। इनके संपनों की इंतहा देखिए कि कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया बस आंसू नहीं निकले लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए।    

पीएम मोदी ने कहा कि आप सब लोग इतने तेज तर्रार हैं की सारी बातें इशारों में ही समझ जाते हैं। अब आप ही बताइये इस उटपटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगा क्या? कोई भी अपना वोट बर्बाद करना चाहेगा क्या? अच्छा होगा कि बाराबंकी और मोहनलालगंज में भाजपा का सांसद हो। भाजपा सांसद आपके लिए दिल्ली और लखनऊ से ज्यादा से ज्यादा योजनाएं लेकर आएंगे। भाजपा सांसद विकास के लिए ज्यादा काम करेंगे। अगर इंडी का सांसद बनता है तो उसकी पार्टी का यही मापदंड होगा कि तुमने मोदी को एक दिन में कितनी गालियां दी। उसे यही काम होगा कि सुबह उठो मोदी को गाली दो, दोपहर में मोदी गाली दो और शाम को मोदी को गाली दो और सो जाओ। पीएम ने लोगों से कहा कि हमें गाली देने वाले नहीं काम करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए लोगों के पास एक ही विकल्प है सिर्फ कमल। पीएम ने कहा कि इसलिए बाराबंकी से राजरानी जी और मोहनलालगंज से कौशल किशोर को हर हाल में विजयी बनाना है। 

पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में दमदार सरकार होती है तो फर्क साफ-साफ दिखता है। कमजोर सरकार आज है कल नहीं है। कमजोर सरकार का पूरा फोकस इसी बात पर होता है कि उनकी गाड़ी किसी तरह चलती रहे और समय पूरा हो जाए। पीएम ने पूछा कि 100 CC के इंजन से 1000  CC की रफ्तार ली जा सकती है क्या? पीएम ने कहा कि विकास की तेज रफ्तार दमदार सरकार और भाजपा सरकार ही दे सकती है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की दमदार सरकार का मतलब अवध से अच्छा कौन ही जान सकता है। पीएम ने कहा कि बाराबंकी के लोग राम नाम की ईंट लेकर अयोध्या के लिए पैदन निकले थे। जो पहली बार वोट कर रहे हैं उन्हें पता नहीं होगा कि 500 साल के इंतजार के बाद, ये इतिहास की बहुत बड़ी घटना है कि पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे पूर्वज संघर्ष करते रहे बलिदान देते रहे। वो दिन याद करिए जब लोग हमारे रामलला को टेंट में देखते थे और उनके आंसू नहीं रुकते थे। पहले सरकार को गाली देते थे। लेकिन अब 500 साल का इंतजार खत्म हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट के कारण रामलला आज मंदिर में विराजमान है। आपके वोट ने मजबूत सरकार बनाई और 500 साल का इंतजार खत्म हुआ। इसलिए लोगों को कमल के निशान पर बटन दबाकर दमदार सरकार बनानी है। 

पीएम ने कहा कि कांग्रेस, सपा वालों ने पहला रामलला को टेंट में पहुंचाया, वोट बैंक को खुश करने के लिए कहा कि वहां कोई मंदिर, धर्मशाला बना दो। अब उनके पेट में इतना जहर भरा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। सपा के बड़े नेता राम मंदिर को बेकार बताते हैं। रामनवमी के दिन भद्दी बातें कहती है। कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने खुद ये बात कही है। पीएम ने कहा कि आजादी की लड़ाई के वक्त कोई सोच भी नहीं सकते थे कि बंटवारा हो सकता है। लेकिन ऐसा हुआ। ये देश के टुकड़े पहले ही कर चुके हैं। इनके लिए इनका परिवार और पावर ही खेल है। सपा कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे। पीएम ने कहा कि इन्हें योगी जी से ट्यूशन लेनी चाहिए कि बुलडोजर असल में कहां चलाना है।    

पीएम ने कहा कि वह ये बातें सिर्फ चुनावी सभा के लिए नहीं कह रहे हैं। इन विपक्षी दलों का ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है। पीएम ने कहा कि इन लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि इनकी जमानत जब्त हो जाए। जब मैं इनकी पोल खोलता हूं तो ये बेचैन होकर कुछ भी बोलने लगते हैं और गालियां देने लगते हैं। पीएम ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे। लेकिन 10 साल पहले यूपी में इन लोगों ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की। कर्नाटका में जितने भी मुसलमान थे उन सभी को रातोंरात ओबीसी बना दिया। जो आरक्षण ओबीसी को मिला था उसमें से बड़ा हिस्सा ये लूट कर चले गए। पीएम ने पूछा कि क्या आप ओबीसी एससी एटी का हक छिनने देंगे। बाबा साहब आंबेडकर ने जो दिया है उसे कोई हाथ नहीं लगा सकता।

पीएम ने कहा कि बिहार के चारा घोटाले के जो चैंपियन हैं जिन्हें अदालत ने सजा दी है और जेल से तबीयत के बहाने बाहर घूम रहे हैं वो कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को मिलना चाहिए। इसका मतलब दलित आदिवासी पिछड़े ओबीसी के पाछ कुछ बचेगा ही नहीं। पीएम ने कहा कि मैं आपके अधिकारों की रक्षा के लिए आपसे 400 पार सीटें मांग रहा हूं। 

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि आपकी कमाई का एक्स रे करेंगे। इसका मतलब ये पता करेंगे कि आपके लॉकर में क्या है मंगलसूत्र कहां है। ये आधा हिस्सा वोट जिहाद करने वालों को देना चाहते हैं। सपा कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुके हैं। जब मोदी उन्हें बेनकाब करता है तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू- मुसलमान करता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग संविधान, दलित और पिछड़ों के विरोधी हैं। 370 हटने से जम्मू कश्मीर में संविधान लागू हुआ और दलितों को अधिकार मिले। सीएए के तहत जिनको नागरिकता मिली वे सबसे ज्यादा दलित हैं। पीएम ने कहा कि सपा वालों ने दलितों को कितना परेशान किया ये सब जानते हैं। 

पीएम ने कहा कि मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज, पक्का घर, सस्ता गैस सिलेंडर, नल जल हो ये सब को बिना भेदभाव दिया जाता है। पीएम ने कहा कि सपा के राज के समय बिजली भी वोट जिहाद वालों के लिए रिजर्व रहते हैं। पीएम ने कहा कि जिस वोट बैंक के पीछे ये भागते हैं वो भी अब समझ गए हैं। तीन तलाक समाप्त होने के बाद महिलाएं आशीर्वाद दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि रामकाज से आगे अब राष्ट्रकाज का समय आ गया है।

पीएम ने कहा कि बाराबंकी के किसानों को 1 हजार करोड़ से अधिक रुपये मिलते हैं। पीएम ने कहा कि योगी जी की एक जिले एक उत्पाद के कारण उन्हें विदेश में तोहफे ले जाने में कोई समस्या नहीं होती। पीएम ने कहा कि 2014 से मैं स्वच्छता अभियान में लगा हुआ हूं। पीएम ने कहा कि योगी जी भी सफाई कर रहे हैं। इस सफाई के कारण यूपी में निवेश हो रहा है लोग सुरक्षा के साथ यूपी में निवेश कर रहे हैं। पीएम ने राम सर्किट की भी चर्ची की। 

पीएम मोदी ने कहा कि विकास और विरासत ये विकसित भारत बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। आप लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। पहले मतदान फिर जलपान। पीएम ने कहा हमें सभी पोलिंग बूथ जितने हैं और सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने हैं। पीएम ने लोगों से कहा कि घर-घर जाएं और परिवार के बुजुर्ग और मुखिया के साथ बैठ कर उन्हें बताएं कि मोदी जी ने आप सभी को राम-राम कहा है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।