पश्चिम चंपारण: ड्राई स्टेट बिहार में जहरीली शराब से 4 लोगों की आंखें खराब, अबतक 16 की मौत
पश्चिम चंपारण - ड्राई स्टेट बिहार में जहरीली शराब से 4 लोगों की आंखें खराब, अबतक 16 की मौत
|
Updated on: 19-Jul-2021 08:38 AM IST
बिहार के पश्चिमी चंचारण में जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचा दिया है। जहरीली शराब पीने से अबतक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बता दें कि बिहार में सरकार ने शराब का सेवन और उत्पादन प्रतिबंधित कर रखा है। लेकिन राज्य में शराब की कालाबाजारी के लगातार आरोप लगते रहे हैं। आंखों की रोशनी गंवाने वालों में लौरिया थाना अंतर्गत देउरवा गांव निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद इजहार हैं। इजहार का कहना है कि इसी सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने गांव के बाहर शराब भट्टी पर शराब का सेवन किया था। जिसके बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई और फिर आंखों की रोशनी भी जाती रही। शराब पीने के बाद अब कुछ नजर नहीं आतामोहम्मद इजहार ने कहा, "मैंने शराब पी थी जिसके बाद मेरी तबीयत खराब हो गई और फिर मेरी आंख की रोशनी चली गई। शराब पीने से पहले मुझे सब दिखाई देता था मगर अब मुझे कुछ भी नजर नहीं आता है।" इजहार की तरह पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना अंतर्गत मांगुराहा गांव के निवासी 50 वर्षीय सुखल मियां की भी आंखों की रोशनी अब चली गई है। उन्होंने भी गांव की शराब भट्टी पर शराब का सेवन किया था जिसके बाद उनकी उनकी आंखों की रोशनी चली गई।सुखल मियां ने कहा कि, "मैं गांव में मजदूरी का काम करता हूं और उस दिन शराब पीने गया था जिसके बाद मेरी तबीयत खराब हो गई और अब मुझे आंखों से कुछ भी दिखाई नहीं देता है।" दरअसल, इसी सप्ताह की शुरुआत में लौरिया थाना और रामनगर थाना अंतर्गत तकरीबन आधा दर्जन गांव में कथित रूप से अवैध शराब पीने के कारण अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। डर के चलते लोगों ने शवों को दफनायापश्चिम चंपारण शराब कांड में जिन लोगों की मौत हुई उनके शव को उनके परिजनों ने आनन-फानन में या तो दफना दिया या फिर उनका अंतिम संस्कार कर दिया।स्थानीय प्रशासन ने इसी का फायदा उठाते हुए इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की और यह साबित करने की कोशिश की है कि 16 लोगों की मौत संदिग्ध है और कइयों की बीमारी के कारण ही मौत हुई है।जबकि मृतक के परिजनों ने इस बात को मान लिया है कि इस कांड में जिनकी भी मौत हुई है वह अवैध शराब के सेवन करने की वजह से हुई है। पत्नी ने सुनाई कहानीपश्चिम चंपारण शराब कांड में जान गंवाने वाले मोहम्मद जुल्फान की पत्नी सैफुल निशा ने बताया कि किस तरीके से शराब पीने के बाद उसके पति की हालत बिगड़ गई और फिर कुछ ही देर में उसकी मौत ही हो गई।सैफुल निशा ने कहा, "जिस दिन मेरा पति शराब पीकर आया उसके बाद ही उसकी तबीयत खराब हो गई और फिर मौत हो गई। इस इलाके में अवैध शराब का धंधा काफी चलता है मगर कोई रोकने वाला नहीं है।"इस घटना में जिन 16 लोगों की मौत हुई है उनमें से 12 लोगों के परिवार वालों ने प्रशासन को लिखित में दिया है कि सभी की मौत शराब के सेवन करने से हुई है। अब तक 16 लोग गिरफ्तारपश्चिम चंपारण रेंज के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने कहा "शराब कांड में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और 12 मृतक के परिवार वालों ने बताया है कि सभी की मौत शराब पीने से हुई है। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है। मुख्य आरोपी के लिए भी तलाशी अभी चल रही है। इस पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद पश्चिम चंपारण प्रशासन हरकत में आया और फिर आनन-फानन में अवैध शराब का धंधा करने वाले ठग साहा समेत 16 लोगों की अब तक गिरफ्तारी की गई है। थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर आनन-फानन में पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में एक्शन लिया है और लौरिया थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।तेलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद जावेद ने आरोप लगाया है कि लौरिया थाना और रामनगर थाना अंतर्गत आने वाले कई गांव में अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है और इसमें पुलिस और प्रशासन की शराब माफिया के साथ सांठगांठ है। उन्होंने कहा कि बिना पुलिस के मिलीभगत के शराब माफिया आखिर कैसे इलाके में सक्रिय है? काफी वक्त से इस इलाके में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और इसके बारे में पुलिस को जानकारी भी दी गई मगर इसके बावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।