IND vs ENG: जेम्स एंडरसन को वॉशिंगटन सुंदर ने जड़ा ऐसा छक्का सब रह गए हक्के-बक्के, वीडियो VIRAL

IND vs ENG - जेम्स एंडरसन को वॉशिंगटन सुंदर ने जड़ा ऐसा छक्का सब रह गए हक्के-बक्के, वीडियो VIRAL
| Updated on: 08-Feb-2021 12:50 PM IST
IND vs ENG | भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट (Ind Vs Eng 1st Test) मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली ईनिंग में 578 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 337 रन ही बना सका। टीम इंडिया फॉलो-ऑन बचाने में कामयाब न हो सका। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 85 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 12 चौके और दो धुआंधार छक्के जड़े। वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद पर खड़े-खड़े छक्का जड़ा, जिसको देखकर एंडरसन (James Anderson) हैरान रह गए। सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। 

सुंदर को अब जल्दी से जल्दी ज्यादा से ज्यादा रन बनाने थे। क्योंकि दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाज विकेट गंवा रहे थे। जेम्स एंडरसन गेंदबाजी कर रहे थे। एंडरसन की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने खड़े-खड़े सामने की तरफ शॉट खेला। बॉल सीधे बाउंड्री लाइन के पार गई। 

यहां क्लिक कर देखें पूरा Video

भारत की पहली पारी 337 रन पर आउट हो गई है। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 85 रन की पारी खेली। सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम इंगलैंड टीम से 241 रन से पीछे है। इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी शुरू करेगी।

सुंदर के अलावा पंत ने 91 और पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से डोमिनिक बेस ने 4 विकेट लिए। वहीं, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा ऑर्चर और जैक लिच को 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।