IND vs ENG: इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर का बड़ा बयान- चेन्नई के स्पिन ट्रैक पर भी हारेगा भारत

IND vs ENG - इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर का बड़ा बयान- चेन्नई के स्पिन ट्रैक पर भी हारेगा भारत
| Updated on: 29-Jan-2021 02:26 PM IST
IND vs ENG: इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने यह दावा किया है कि चेन्नई (Chennai) की पिच में अधिक स्पिन होने के बाद भी भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में नहीं हरा पाएगी। इंग्लैंड भारत को चेन्नई में पिछले 35 साल से एक भी बार नही हरा पाया है, लेकिन आर्चर ने कहा है कि उनकी टीम भी इस बार शानदार स्पिनरों के साथ भारत आई है। 

'हमें हरा नहीं पाएगा भारत'

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने कहा कि चेन्नई (Chennai) की पिच में अधिक टर्न भी हो तो भारत हमें एकतरफा नहीं हरा पाएगा। उन्होंने डेली मेल के अपने कॉलम में लिखा, 'हमारे पास भी अच्छे स्पिनर हैं और भारत हमें स्पिन गेंदबाजी में नहीं हरा पाएगा। बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड ने श्रीलंका (Sri Lanka) को उन्हीं के घर में 2-0 से हराया था। उस सीरीज में इंग्लैंड के स्पिनर डॉम बैस (Dom Bess) और जैक लीच (Jack Leech) ने शानदार प्रदर्शन किया था।   

चेन्नई में अच्छी पिच की है उम्मीद

आर्चर (Jofra Archer) ने कहा कि उनकी टीम चेन्नई में अच्छे विकेट की उम्मीद कर रही है ताकि इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी फायदा हो। आर्चर ने कहा, 'मैंने यहां आईपीएल (IPL) में बहुत सारे मैच खेले हैं लेकिन मुझे फर्स्ट क्लास (First Class) का कोई अनुभव नहीं हैं, इसलिए लाल गेंद से गेंदबाजी करने में चुनौतियां आ सकती हैं।'   

1985 में आखिरी बार जीता था इंग्लैंड 

इंग्लैंड भारत के खिलाफ चेन्नई के चेपक स्टेडियम (Chepauk) में आखिरी बार 1985 में जीत हासिल कर पाया था। अंग्रेजों ने उस मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच की पहली पारी में भारत के 272 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 652 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत ने 412 रन बनाए और इंग्लैंड को 35 रनों का टारगेट मिला, जिसे इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर आराम से जीत लिया। 

पिछली बार भी बुरी तरह हारी थी इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम जब पिछली बार 2016 में चेन्नई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरी थी तो उन्हे पारी और 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि अंग्रेजों ने वह सीरीज 4-0 से गवाई थी। उस मैच की पहली पारी में भारत ने करुण नायर (Karun Nair) के नाबाद 303 रनों की बदौलत रिकॉर्ड 759 रनों का स्कोर बनाया था।   

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।