India-China : चीन की हर हरकतो पर नजर रखने कि लिए भारत खरीदेगा अमेरिका से 30 गार्डियन ड्रोन
India-China - चीन की हर हरकतो पर नजर रखने कि लिए भारत खरीदेगा अमेरिका से 30 गार्डियन ड्रोन
|
Updated on: 29-Sep-2020 08:46 AM IST
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारत अब पुरे एक्शन मोड में है। अब चीन की हरकतों पर नज़र रखने के लिए भारत अमेरिका से 30 MQ-9B गार्डियन ड्रोन खरीद ने वाला है। इससे LAC पर चीन की हर हरकत को समय से पहले पहचान सकतै है। जल्द ही इस ड्रोन से जुड़ा खरीद प्रस्ताव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा रक्षा खरीद परिषद में पेश किया जाने वाला है। इसके साथ ही भारत अपने मौजूदा इजरायल हेरोन बेड़े को भी सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइस के जरिए और अपने आप को मजबूत कर रहा है। दरअसल, चीन के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत अपनी रक्षा खरीद को तेज कर रहा है। वेपंस सिस्टम से लेकर मिसाइल टेक्नोलॉजी तक भारत में ही डेवलप करने को प्राथमिकता दी जा रही है। जरूरत के मुताबिक, कुछ हथियारों को विदेश से भी खरीदा जा रहा है। रक्षा मंत्रालय अमेरिका से 30 जनरल एटॉमिक्स एम क्यू- 9 रीपर ड्रोन खरीदने की तैयारी में है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 22,000 करोड़ रुपये में यह डील हो सकती है। ये डील दो हिस्सों में होगी। पहले छह रीपर मीडियम ऑल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस ड्रोन्स खरीदे जाएंगे, जिनकी डिलीवरी अगले कुछ महीनों में हो जाएगी। बाकी 24 ड्रोन्स अगले तीन साल में डिलीवर होंगे
डील के पहले हिस्से में 4,400 करोड़ रुपये से छह MQ-9 ड्रोन फौरन खरीदे जाएंगे। बाकी 24 में से आठ-आठ ड्रोन हर सेना को मिलेंगे। भारत करीब तीन साल से यह ड्रोन्स खरीदने की कोशिश में है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि पहले बैच में हेलफायर और अन्य हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइलें लगी होंगी या नहीं। क्या है इन ड्रोन्स की खासियत?>>ड्रोन बनाने वाली कंपनी जनरल एटॉमिक्स का दावा है कि यह ड्रोन 27 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक उड़ सकता है।>>MQ-9 रीपर ड्रोन की अधिकतम स्पीड 444।5 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह 50,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।>>MQ-9 एक साथ 12 मूविंग टारगेट्स को ट्रैक कर सकता है।एक मिसाइल छोड़ने के सिर्फ 0।32 सेकेंड बाद दूसरे मिसाइल छोड़ सकता है।>>ये कुल 1,746 किलो का वजन उठा सकता है। ड्रोन पर 1361 किलो वजन लादा जा सकता है।>>इस ड्रोन में फॉल्ट-टॉलरेंट फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम और ट्रिपल रिडन्डेंट एवियॉनिक्स सिस्टम आर्किटेक्चर लगा हुआ है।>>ये बेहद मॉड्युलर ड्रोन होते हैं, जिनमें आसानी से पेलोड्स को कनफिगर किया जा सकता है।ये रियल टाइम में पूरी दुनिया में कहीं भी डेटा भेजने में सक्षम है।>>इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल इन्फ्रारेड (EO/IR), सर्विलांस रडार, मल्टी-मोड मैरिटाम सर्विलांस रडार, लिंक्स मल्टी-मोड रडार, इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट मेजर्स (ESM), लेजर डेसिग्नेटर्स के अलावा ये कई वेपंस पैकेज ले जाने में सक्षम है। AGM-114 हेलफायर मिसाइलें और लेजर गाइडेड बम ले जा सकता है।>>ये ड्रोन खतरों को ऑटोमेटिक डिटेक्ट करने में सक्षम है। सिंथेटिक अपर्चर रडार, वीडियो कैमरा और फारवर्ड लुकिंग इन्फ्रारेड से लैस है। पूर्व सेना अधिकारी ने चेताया, भारतीय सैनिकों की संख्या बढ़ी, चीन में कभी भी घुस सकते हैं इजराइल हेरोन ड्रोन और स्पाइक एंटी-टैंक मिसाइल भी होंगे अपग्रेडइसके साथ ही भारत इजरायल से हेरोन बेड़े को भी मजबूत कर रहा है। इसके लिए इजराइल से हेरोन ड्रोन और स्पाइक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें खरीदा जाएगा। सरकार द्वारा दी गई आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत यह खरीद की जाएगी। भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना में पहले से ही मानवरहित हेरोन ड्रोन (हेरोन यूएवी) हैं। भारतीय सैन्य दलों द्वारा लद्दाख सेक्टर में इसका इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
10 हजार मीटर की ऊंचाई से टोह लेने में सक्षमहेरोन ड्रोन लगातार दो दिनों से अधिक समय तक उड़ान भरने और 10 हजार मीटर की ऊंचाई से टोल लेने में सक्षम है। भारतीय सेनाएं यूएवी के आर्म्ड वर्जन को हासिल करने की तैयारी में है। साथ ही भारतीय वायुसेना के महत्वाकांक्षी 'ऑपरेशन चीता' के तहत मौजूदा यूएपी को अपग्रेड कर उन्हें लड़ाकू यूएवी में बदलने की भी योजना है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।