Viral News: Indian Activist ने Bindi पर कहा कुछ ऐसा, पाकिस्तानियों को लग गई मिर्ची, Social Media पर जवाब देने की मची होड़

विज्ञापन
Viral News - Indian Activist ने Bindi पर कहा कुछ ऐसा, पाकिस्तानियों को लग गई मिर्ची, Social Media पर जवाब देने की मची होड़
विज्ञापन

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों बिंदी (Bindi) को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसकी वजह है भारतीय एक्टिविस्ट सोनम महाजन (Sonam Mahajan) का एक ट्वीट, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में बिंदी नहीं मिलने की बात कही थी। सोनम के ट्वीट का जवाब देने की पाकिस्तानियों में होड़ लग गई है। वो यह साबित करने में लगे हैं कि भारतीय महिलाओं (Indian Women) के माथे की शोभा बढ़ाने वाली बिंदी पाकिस्तान में भी आसानी से उपलब्ध है। 

Sonam ने किया था ये Tweet

इंडियन एक्टिविस्ट सोनम महाजन (Sonam Mahajan) ने हाल ही में बिंदी (Bindi) को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मुझे एक पाकिस्तानी पत्रकार से पता चला कि इस्लामाबाद में बिंदी नहीं मिलती। फिर, मैंने रियाद में रहने वाली अपनी एक दोस्त से बात की और उसने मुझसे बताया कि यहां हर तरह की बिंदी उपलब्ध है। अब समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तान के सामाजिक ताने-बाने पर हंसना है या उसकी कट्टरता पर रोना है’। 

Pak Writer ने दिया जवाब

सोनम महाजन ने अपने ट्वीट के संदर्भ में पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी (Pakistani journalist Arzoo Kazmi) के साथ अपनी बातचीत की एक क्लिप भी शेयर की है। महाजन के इस ट्वीट को पाकिस्तानी तंज के रूप में देख रहे हैं, इसलिए वे लगातार यह साबित करने में जुटे हैं कि बिंदी उनके मुल्क में भी मिलती है। लेखिका नताशा ने सोनम के ट्वीट के जवाब में लिखा है, ‘कभी डिमांड और सप्लाई के बारे में सुना है? इस्लामाबाद में कोई बिंदी नहीं लगाता, लेकिन यदि आप ढंग से खोजेंगे तो आपको मिल जाएगी। आपकी पाकिस्तानी पत्रकार को इसलिए नहीं पता क्योंकि उन्होंने कभी कोशिश नहीं की’।   

Social Activist ने बताया आम 

एक अन्य यूजर ने सोनम को जवाब देते हुए कहा, ‘इस्लामाबाद के जिन्ना मार्केट में बिंदी बेचते कई दुकानदार नजर आ जाएंगे। बिंदी यहां आसानी से उपलब्ध है, लेकिन कॉमन नहीं है, क्योंकि केवल कुछ ही महिलाएं इनका इस्तेमाल करती हैं। सिंध प्रांत में जहां सबसे ज्यादा हिंदू आबादी रहती है, वहां बिंदी आम है’। पाकिस्तानी सोशल एक्टिविस्ट जलीला हैदर ने ट्वीट किया है, ‘पाकिस्तान में बिंदी बहुत आम है, यहां तक कि ईद के मौके पर मुस्लिम लड़कियां भी बिंदी लगाती हैं। मुझे लगता है कि आपको पाकिस्तान के बारे में गलत जानकारी है या आप अनजान हैं। मैं खुद हिंदू समुदाय के साथ उनके त्योहारों में एकजुटता दिखाते हुए बिंदी लगाती हूं’।