देश: भारतीय काग्रेंस पार्टी है 'मुस्लिम लीग कांग्रेस'- भाजपा

देश - भारतीय काग्रेंस पार्टी है 'मुस्लिम लीग कांग्रेस'- भाजपा
| Updated on: 22-Jan-2020 03:05 PM IST
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधित कानून (CAA) पर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को 'मुस्लिम लीग कांग्रेस' करार दिया है। पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कुछ पार्टियां नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर देश में भ्रम फैला रही हैं। इसमें खासतौर पर कांग्रेस पार्टी शामिल है।

संबित पात्रा ने कहा कि CAA को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शन की आड़ में कांग्रेस हिंदुओं का अपमान करने का काम कर रही है। इसका एक ही निचोड़ है कि कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर ही सरकार बनाती है। किसी और धर्म के लोगों को ध्यान में रखकर कुछ नहीं करती।

कांग्रेस को बताया मुस्लिम लीग कांग्रेस

बीजेपी प्रवक्ता ने अशोक चव्हाण के बयान का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि वह केवल मुस्लिमों के लिए किसी सरकार में शामिल हैं, तो आखिर हिंदुओं, सिखों, पारसियों ने क्या गुनाह किया है?' उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब 'मुस्लिम लीग कांग्रेस' बन चुकी है।

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के अशोक चव्हाण ने कहा था, 'महाराष्ट्र में हमारी सरकार है। बीजेपी को सत्‍ता में आने से रोकने के लिए हम इस सरकार में शामिल हुए हैं। कई मुस्लिम भाइयों ने कहा था कि हमारी सबसे बड़ी दुश्‍मन बीजेपी है, बीजेपी को अगर रोकना है तो कांग्रेस को इस सरकार में शामिल होना चाहिए। इसीलिए कांग्रेस आज सरकार में शामिल है। जब तक कांग्रेस सरकार में शामिल है तब तक हम महाराष्‍ट्र में CAA लागू नहीं होने देंगे।'

राहुल गांधी के बयान का किया जिक्र

राहुल गांधी के एक बयान का जिक्र करते हुए पात्रा ने कहा, '11 जुलाई 2018 को राहुल गांधी ने साफ कहा कि हां कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। इसके पहले 9 जुलाई 2018 को कांग्रेस के जेड ए खान कहते हैं कि देश के हर जिले में शरिया कोर्ट होनी चाहिए। ये पार्टी बस देश को बांटना जानती है।'

ओवैसी पर भी साधा निशाना

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अकबरुद्दीन ओवैसी को लेकर AIMIM प्रमुख और उनके भाई असदुद्दीन ओवैसी पर भी बोला हमला। उन्होंने कहा, 'अकबरुद्दीन औवेसी ने कहा कि मुसलमानों ने 800 वर्ष तक इस मुल्क में हुक्मरानी और जांबाजी की है। मेरे पुरखों ने इस मुल्क को कुतुबमीनार, चार मीनार, जामा मस्जिद दिया है। लाल किला भी हमारे पुरखों की देन है। तेरे बाप ने क्या बनाया है?'

ओवैसी को जवाब देते हुए पात्रा ने कहा, 'हमारे दादा-परदादा ने इस देश को सहिष्णु, विराट, क्षमतावान, गरिमावान बनाया और आप लोग ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं।'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।