हॉकी: भारतीय हॉकी खिलाड़ी सुनीता लाकड़ा ने सिर्फ 28 साल की उम्र में ले लिया संन्यास, ये है वजह
हॉकी - भारतीय हॉकी खिलाड़ी सुनीता लाकड़ा ने सिर्फ 28 साल की उम्र में ले लिया संन्यास, ये है वजह
|
Updated on: 02-Jan-2020 05:43 PM IST
राउरकेला। भारतीय हॉकी टीम की अहम सदस्य सुनीता लाकड़ा (Sunita Lakra Retirement) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। सुनीता ने चोट की वजह से महज 28 साल की उम्र में खेल को अलविदा कह दिया। बता दें सुनीला पिछले काफी समय से घुटने की चोट से जूझ रही हैं, जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल हॉकी को छोड़ने का फैसला किया। सुनीता ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि वो टोक्यो ओलिंपिक में खेलना चाहती थी लेकिन चोट की वजह से वो ये करने में सक्षम नहीं हैं। संन्यास का ऐलान करते हुए सुनीता लाकड़ा (Sunita Lakra Retirement) भावुक हो गईं और उन्होंने कहा, 'आज मेरे लिए भावनात्मक दिन है क्योंकि मैंने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास का फैसला किया है। मैं बेहद ही खुशकिस्मत हूं कि मैंने रियो ओलिंपिक में हिस्सा लिया, जो कि पिछले तीन दशकों में भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला ओलिंपिक था। मैं टोक्यो ओलिंपिक्स में भी खेलना चाहती थी लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि मुझे घुटने की एक और सर्जरी की जरूरत है। 'घरेलू स्तर पर हॉकी खेलती रहेंगी लाकड़ा सुनीता लाकड़ा (Sunita Lakra Retirement) ने आगे कहा, 'मैं जब ठीक हो जाऊंगी तो घरेलू हॉकी खेलूंगी। मैं नाल्को के लिए दोबारा मैदान पर उतरूंगी जिसने मुझे नौकरी देकर मेरे करियर में अहम रोल अदा किया। 'सुनीता लाकड़ा का करियरसुनीता लाकड़ा ने भारतीय महिला हॉकी टीम में साल 2008 में डेब्यू किया था और 2018 एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में वो भारत की कप्तान भी बनीं। इस टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम रनरअप रहीं। इसके अलावा वो जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल और 2014 इंचियोन एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला हॉकी टीम की सदस्य थीं।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।