Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में भारतीय खिलाड़ी के घर को लगाई आग, जिंदगीभर की कमाई हुई राख

Manipur Violence - मणिपुर हिंसा में भारतीय खिलाड़ी के घर को लगाई आग, जिंदगीभर की कमाई हुई राख
| Updated on: 31-Jul-2023 07:42 AM IST
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा ने पूरे देश को हिला के रख दिया है. इस हिंसा ने भारतीय फुटबॉलर को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. भारतीय फुटबॉलर चिंगलेनसाना सिंह कोझिकोड की अब तक की कमाई जलकर राख हो गई है. उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया है. प्लेयर्स को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत से जो टर्फ बनाई थी, उसे भी जला दिया गया है. इस हिंसा में उनका परिवार बाल-बाल बच गया, मगर वो राहत केंद्र में रह रहे हैं. मई में दो समुदायों के बीच शुरू हुई रार की वजह से पूरा मणिपुर जल रहा है. मणिपुर में जब हिंसा शुरू हुई, 3 मई को ही चिंगलेनसाना एएफस कप प्ले ऑफ हैदराबाद एफसी की तरफ से खेल रहे थे. वो चूरचंदपुर जिले के खुमुजामा लेकेई के रहने वाले हैं.

हिंसा ने सब कुछ छीना

इस हिंसा ने उनका सबकुछ छीन लिया. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में चिंगलेनसाना का कहना है कि उनके पास जो कुछ भी था, सबकुछ छीन गया. वो उस समय मणिपुर में नहीं थे, उन्हें फोन और मैसेज के जरिए पता चला कि उनका घर, फुटबॉल टर्फ सबकुछ जला दिया गया है. मुश्किल से वो अपनी मां से फोन पर बात कर पाए और मां ने रोते हुए उनसे बात की.

View this post on Instagram

A post shared by Sanna Konsham (@konsham_chinglensana_singh)

परिवार सही सलामत

मां की आवाज सुनकर उन्होंने घर लौटने का फैसला कर लिया था. उनका पूरा गांव बर्बाद हो गया. हिंसा में उनका परिवार बच गया. चिंगलेनसाना अब इससे उबरने और नई शुरुआत करने की कोशिश कर रहे हैं. इस वजह से वो इंटरकॉन्टिनेंटल कप से पहले भुवनेश्वर में लगे भारतीय फुटबॉल टीम के कैंप से भी हट गए थे. उन्होंने 2021 में ओमान के खिलाफ भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उनका डेब्यू मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।