देश: होली के त्योहार पर रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें टाइम शेड्यूल
देश - होली के त्योहार पर रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें टाइम शेड्यूल
Indian Railway News: होली के त्योहार पर देश के अलग-अलग शहरों में काम कर रहे लोग अपने-अपने घर जाते हैं जिसकी वजह से ट्रेनों में भारी भीड़-भाड़ देखने को मिलती है. हालांकि रेलवे हर साल होली पर विशेष ट्रेनें चलाता है ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. इस बार भी रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं. जानते हैं इनके टाइम, रूट के बारे में:-सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल (ट्रेन नंबर 05577/05578)गाड़ी संख्या 05577: 10 मार्च से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 19.10 बजे चलेगी. अगले दिन 00.15 बजे अंबाला पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 05578: 12 मार्च से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को अंबाला से 04.10 बजे चलेगी और अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.इन स्टेशनों पर रुकेगीअप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रुकेगी.राजगीर-आनंद विहार- राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल (ट्रेन नंबर 03251/03252)गाड़ी संख्या 03251: 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को राजगीर से 20.00 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर सवा तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 03252: 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 23.30 बजे चलेगी. अगले दिन 19.30 बजे राजगीर पहुंचेगी.यह ट्रेन अप एंड डाउन दिशा में बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.मुजफ्फरपुर-बलसाड-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक होली स्पेशल (05269/05270)गाड़ी संख्या 05269: 9 मार्च से 16 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 20.10 बजे चलेगी दो दिन की यात्रा के बाद शनिवार दोपहर 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 05270: 12 मार्च से 19 मार्च तक बलसाड से प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे चलेगी. मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.अप एवं डाउन दिशा में य़ह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रुकेगी.