गौरवशाली इतिहास भावी पीढ़ियों को बताएं: भारत-पाक सीमा पर ग्रामीणों ने बीएसएफ के साथ विजय दिवस का पर्व मनाया

गौरवशाली इतिहास भावी पीढ़ियों को बताएं - भारत-पाक सीमा पर ग्रामीणों ने बीएसएफ के साथ विजय दिवस का पर्व मनाया
| Updated on: 16-Dec-2020 10:17 PM IST
खाजूवाला | राजस्थान के बीकानेर स्थित खाजूवाला के समीप पवन नगर अल्लादीन ग्राम पंचायत में आरएसएस के साथ मिलकर ग्रामीणों व भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत का पर्व विजय दिवस के रूप में मनाया।

कार्यक्रम के मार्गदर्शक मोहनसिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पवन नगर अल्लादीन ग्राम पंचायत 40 केवाईडी शाखा द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष में सैनिक सम्मान समारोह रखा गया। सरहद पर स्थित गांव में विजय दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिंह डिप्टी कमांडेंट 127वीं बटालियन ने अपने उद्बोधन में सन 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामवासियों को भारत का गौरवमय  इतिहास अपने भावी पीढ़ी को सिखाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग प्रचारक बीकानेर प्रशांत रहे जिन्होंने विजय दिवस के इतिहास को विस्तार पूर्वक बताते हुए हर भारतवासी को राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से कार्य करने पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के सभी जवानों व अधिकारियों का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पबनी, सीसाड़ा व अश्विनी पोस्ट के क्रमशः कंपनी कमांडर मुंशी खान, रणजीत कुमार व लक्ष्मण सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धुंकल राम मेघवाल ने की। इस मौके पर सतपाल गोदारा 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि, मांगीलाल 34 केवाईडी सरपंच, देवीलाल गुल्लूवाली सरपंच,  अशोक विजय, रविन्द्र कस्वां, महावीर कुमार ,राजपाल नेहरा, हंसराज भाई, अर्जुन सुथार इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेन्द्र आचार्य ने किया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।