आईटी कंपनी: टैक्‍स फ्रॉड मामला निपटाने को तैयार Infosys, 5.6 करोड़ का करेगी भुगतान

आईटी कंपनी - टैक्‍स फ्रॉड मामला निपटाने को तैयार Infosys, 5.6 करोड़ का करेगी भुगतान
| Updated on: 18-Dec-2019 01:49 PM IST
देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्‍फोसिस टैक्‍स फ्रॉड और विदेशी कर्मचारियों के गलत जानकारी के आरोपों को निपटाने के लिए भुगतान को तैयार हो गई है। यह जानकारी कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा ने दी है। उन्‍होंने कहा कि इन्‍फोसिस अपने ऊपर लगे आरोपों को निपटाने के लिए आठ लाख डॉलर (करीब 5.6 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगी।

बेसेरा ने कहा, " इन्‍फोसिस कर्मचारियों को कम भुगतान करने और टैक्‍स से बचने के लिए उन्हें गलत वीजा पर लाया।" हालांकि, इन्‍फोसिस ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल के साथ समझौते पर पहुंच गई है। इन्‍फोसिस ने कहा कि वह 13 साल से ज्यादा पुराने आरोपों पर समय, खर्च और लंबी मुकदमेबाजी से बचने के लिए समझौते पर पहुंची है। कंपनी ने कहा कि इस समझौते से मामला खारिज हो जाएगा। इन्‍फोसिस के मुताबिक सभी नियमों और कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए वह मजबूत नीतियों और प्रक्रियाओं का पालन करती है।

क्‍या है इन्‍फोसिस पर आरोप

इन्‍फोसिस पर आरोप है कि 2006 से 2017 के बीच कंपनी के करीब 500 कर्मचारी एच -1 बी वीजा की जगह बी -1 वीजा पर राज्य में काम कर रहे थे। इस गलत वर्गीकरण के चलते इन्‍फोसिस कैलिफोर्निया पेरोल टैक्‍स का भुगतान करने से बच गई। इसमें बेरोजगारी बीमा, विकलांगता बीमा और रोजगार प्रशिक्षण टैक्‍स शामिल हैं। बता दें कि एच -1 बी वीजा में नियोक्ता को कर्मचारियों को मौजूदा स्थानीय वेतन का भुगतान करना जरूरी होता है। 

दरअसल, बीते कुछ दिनों से इन्‍फोसिस लगातार विवादों में है। करीब दो महीने पहले कुछ अज्ञात कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि कंपनी अपनी आमदनी और मुनाफे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के लिए अपने बैलेंशसीट में हेर-फेर कर रही है। इस मामले में कंपनी के सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलांजन रॉय का नाम उछला है। वहीं ये भी खबरें आईं कि इन्‍फोसिस पर अमेरिका में मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि बाद में कंपनी ने इसे खारिज भी किया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।