IPL Auction: IPL ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच मुमकिन: नीलामी भारत में ही होगी, रिटेन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर
IPL Auction - IPL ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच मुमकिन: नीलामी भारत में ही होगी, रिटेन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर
IPL Auction: अगला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच भारत के ही किसी शहर में होने की संभावना है। इस बार यह एक मिनी ऑक्शन होगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और पिछले दो सालों में नीलामी दुबई और जेद्दा में आयोजित की गई थी, लेकिन इस बार यह भारत में ही होगी।
रिटेंशन की अंतिम तारीख तय
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की गई है। रिटेंशन लिस्ट में प्रत्येक फ्रेंचाइजी को यह बताना होता है कि वे अपने मौजूदा स्क्वॉड में से किन खिलाड़ियों को बरकरार रखना चाहती हैं और किन्हें आगामी ऑक्शन के लिए रिलीज कर रही है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।पर्स और खिलाड़ियों की कटौती का गणित
IPL के नियमों के अनुसार, कोई भी फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है और इन 6 रिटेन किए गए खिलाड़ियों में 5 से ज्यादा इंटरनेशनल प्लेयर और 2 से ज्यादा अनकैप्ड प्लेयर नहीं हो सकते। बाकी खिलाड़ियों को ऑक्शन पूल में रिलीज करना होता है।
IPL ऑक्शन में हर टीम के पास 120 करोड़ रुपए का पर्स होता है। हालांकि, रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या और उनकी कैटेगरी। के हिसाब से इस पर्स में से कटौती होती है। उदाहरण के लिए, अगर कोई टीम 1 इंटरनेशनल खिलाड़ी को रिटेन करती है तो पर्स में से 18 करोड़ रुपए कट जाते हैं। दूसरा खिलाड़ी रिटेन करने पर 14 करोड़, तीसरे के लिए 11 करोड़, चौथे के लिए 18 करोड़ और पांचवें के लिए 14 करोड़ रुपए की कटौती होती है। अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर 4 करोड़ रुपए पर्स से कम हो जाते हैं।
**कौन सी टीमें कर सकती हैं ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज?
IPL के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आखिरी दो पोजिशन पर रही थीं। इस वजह से यह माना जा रहा है कि ये दोनों टीमें सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी और कई बड़े नामों को रिलीज कर सकती हैं। राजस्थान की टीम अपने कप्तान संजू सैमसन को रिलीज करने पर विचार। कर सकती है, जबकि चेन्नई भी कई प्रमुख खिलाड़ियों को छोड़ सकती है।इन खिलाड़ियों पर भी पड़ सकता है असर
अन्य टीमों से दिल्ली के टी नटराजन, लखनऊ के आकाश दीप और मयंक यादव भी नई टीम तलाशने के लिए ऑक्शन में आ सकते हैं। गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर और कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर भी उन खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं जिन्हें उनकी मौजूदा फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किया जा सकता है।