ईशा मालवीय ने फिर उठाया अपनी कैप्टेंसी का फायदाजहां बीते हफ्ते ईशा मालवीय ने अपनी कैप्टेंसी का फायदा उठाते हुए अपनी निजी खुन्नस और गेम के प्वाइंट ऑफ व्यू को देखते हुए ऐश्वर्या शर्मा को शो से आउट कर दिया। वहीं एक बार फिर ईशा अपनी कैप्टेंसी का फायदा उठाते हुए नजर आई हैं। इस बार ईशा ने ऐसी बाजी पलटी कि अंकिता लोखंडे सन्न रह गईं। दरअसल, हाल ही में बिग बॅास ने शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॅास ईशा से कहते हैं कि वो सभी घरवालों को उनकी गेम के हिसाब से रैकिंग दे।इस वजह से ईशा पर भड़की अंकिताजिसके बाद ईशा पहले नंबर पर समर्थ को रखती हैं, दूसरे पर मन्नारा चोपड़ा, तीसरे पर विक्की जौन और चौथे पर अंकिता लोखंडे का नाम रखती हैं। अपना नाम चौथे नंबर पर देखकर अंकिता भड़क जाती हैं। इसके बाद जब ईशा मालवीय टास्क करके एक्टिविटी एरिया से बाहर आईं, तो तुरंत ही उन्हें अंकिता लोखंडे ने अपने पास बुलाया। अंकिता लोखंडे ने ईशा के निर्णय से खुश नहीं दिखाई दीं और बार-बार उन्हें ये कहने की कोशिश की कि वह इस बात से काफी हर्ट हैं कि उन्होंने मन्नारा चोपड़ा को उनसे ऊपर रखा, क्योंकि उन दोनों का रिश्ता काफी अच्छा है। अंकिता के इस बात को सुनकर ईशा भी अपने प्वाइंट पर अड़ गईं और उन्होंने मनारा का समर्थन किया। ईशा को ऐसा करते हुए देखकर अंकिता लोखंडे थोड़े गुस्से में आ गईं और दोनों के बीच बहस शुरु हो गई।Promo BiggBoss17 NOMINATION TASK AND HMs Rankings pic.twitter.com/Rik6aB5bhc
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 25, 2023