मंनोरजन: इश्कबाज की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता निकली कोरोना पॉजिटिव, सूंघने की शक्ति हो रही थी कम

मंनोरजन - इश्कबाज की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता निकली कोरोना पॉजिटिव, सूंघने की शक्ति हो रही थी कम
| Updated on: 02-Jul-2020 08:56 AM IST
मुंबई। अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब टीवी शो 'इश्कबाज' (Ishqbaaaz) की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता (Additi Gupta) कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा 'टेलीचक्कर' के साथ बातचीत करते हुए किया। इस समय वह सेल्फ क्‍वारंटाइन में हैं। अदिति को लगा कि उनकी सूंघने की शक्ति काम नहीं कर रही है उन्होंने कोरोना वायरस टेस्ट करवाया। इसके अलावा कोरोना का कोई और लक्षण नहीं था।

एक्ट्रेस कहा, ''जब मुझे पता चला कि कोरोना हो गया है तो मैंने सबसे पहले खुद को क्‍वारंटाइन कर लिया। रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव आई हैं लेकिन लक्षण नहीं है। 7-8 दिन से मैं एक ही कमरे में कैद हूं। मेरे दोस्त, पति और परिवार वाले मदद कर रहे हैं। अदिति की सूंघने की क्षमता वापस आ रही है। अगले 10 दिनों तक मैं क्‍वारंटाइन ही रहने वाली हूं।''

वर्क फ्रंट पर अदिति गुप्ता 

बता दें कि अदिति ने टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' से साल 2008 में एक्टिंग में पदार्पण किया था। इसके अलावा उन्हें हिटलर दीदी, पुनर्विवाह, कुबूल है, ये है आशिकी जैसे शो में भी नजर आई थीं।


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी ने जीती कोरोना से जंग

गौरतलब है कि एक महीने तक कोरोना (Corona) से जंग लड़ने के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की कोविड-19 (COVID-19) की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है। मोहिना ने ये जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ''आखिरकार एक महीने बाद हम लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए। हम सभी एम्स ऋषिकेश के सभी डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल्स का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।''

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।