Porn Video Shooting: आसान नहीं होता है पोर्न इंडस्ट्री में शूट, इन मुश्किल से गुजरते हैं स्टार्स

Porn Video Shooting - आसान नहीं होता है पोर्न इंडस्ट्री में शूट, इन मुश्किल से गुजरते हैं स्टार्स
| Updated on: 25-Jul-2020 08:49 AM IST
Porn Video Shooting: दुनिया में हर तरह के एंटरटेनमेंट के लिए एक अलग इंडस्ट्री बनाई गई है। इन्हीं में से एक एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री भी है। बाकी सभी से जुड़ा होते हुए भी इस इंडस्ट्री की बहुत सी बातें अन्य एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज जैसी ही हैं। लेकिन यहां काम करना बहुत मुश्क‍िल है।

 एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की अपनी बातें और सीक्रेट हैं, जिनके बारे में उससे जुड़े लोग ही बता सकते हैं। यूके की फेमस एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस और परफॉर्मर किकी मिनाज ने अब इस इंडस्ट्री के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि असल में एडल्ट फिल्मों के सेट्स पर क्या होता है और एक एक्टर को उसमें काम करने के लिए कितने पैसे दिए जाते हैं। यूके की टॉप एडल्ट एक्ट्रेसेज में से किकी मिनाज के मुताबिक एडल्ट फिल्मों को बनाने के लिए एक एक्टर या एक्ट्रेस को दिन के लगभग 2000 डॉलर तक मिल सकते हैं। लेकिन सीन का फाइनल होना मुश्किल होता है।

किकी ने बताया की एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री महिलाओं से बनी है। इस इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज ही असली स्टार होती हैं। उन्हें कई तरह के अनुभवों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'पोर्न इंडस्ट्री में सेक्सिज्म जैसा कुछ नहीं है क्योंकि ये इंडस्ट्री लड़कियों से ही बनी हुई है।' उन्होंने ये भी कहा, 'मुझे लगता है कि एडल्ट इंडस्ट्री में लड़कियों को ज्यादा गंभीरता से लिया जाता है।'

पर्दे के पीछे होने वाली बातों का खुलासा भी किकी ने किया। उन्होंने बताया कि कैमरा के सामने सीन फिल्माना उनके काम का मात्र 30 प्रतिशत हिस्सा है। क्योंकि उनका बाकी ज्यादातर समय इंतजार करने में जाता है। किकी ने बताया कि कभी-कभी उन्हें अपने सीन्स के लिए 15 घंटों तक इंतजार करना पड़ता है।

उन्होंने कहा, 'यही जिंदगी है बैठो और इंतजार करो। जब आप एडल्ट फिल्म शूट कर रहे हैं तो हर चीज एक एंगल पर होनी है। ऐसे में आप हमेशा सहज नहीं होते।' किकी मिनाज असल में वेस्ट मिडलैंड्स से हैं। वे एक अकाउंटेंट बनने के लिए लंदन आई थीं। यूके की एडल्ट इंडस्ट्री में आखिर उन्होंने काम कैसे शुरू किया।

इस बारे में किकी बोलीं- मैंने पोर्न को नहीं चुना, मैं असल में अटेंशन पसंद करती हूं।  क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा पैसे मिल रहे थे।' किकी ने आगे बताया कि धीरे-धीरे एडल्ट इंडस्ट्री में उनकी इज्जत बढ़ी और उनके स्किल्स भी अच्छे हो गए।

वो कहती हैं- मेरे लिए ये ऐसा नहीं है कि ओह मैं काम पर जा रही हूं। मेरे दिमाग में ये होता है कि मैं वहां जा रही हूं। वहां जाकर एक-दो घंटों तक मेरा मेकअप होगा, फिर मैं वार्डरॉब में जाऊंगी और तैयार होऊंगी। किकी मिनाज को अपने काम पर गर्व है और वो किसी भी तरह से इसे कम नहीं मानती हैं। उन्होंने कहा- मैं बस पैसे कमा रही हूं। मेरी नौकरी वैध है। मुझे पता है कि मैं सुरक्षित हूं। मैं अपना टैक्स भरती हूं। जो मुझे करना चाहिए सब करती हूं। मैं किसी को दुख नहीं पहुंचा रही।

उन्होंने आगे कहा, 'दुनिया बदल रही है। अच्छी औरतें, नर्सें, डॉक्टर सब अपने घर के वेबकैम पर कुछ ना कुछ कर रही हैं, ताकि कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमा सकें। वैसे ही ये मेरा काम है जो मुश्किल है लेकि‍न मैं अपनी पसंद से करती हूं।'

किकी मीनाज की नौकरी चाहे जैसी हो लेकिन निजी जिंदगी में उन्हें सामान्य लाइफ जीना ही पसंद है। वे सिंपल चीजें जैसे बैंकिंग करना बेहद पसंद करती हैं। इसके अलावा उन्हें दोस्तों के साथ समय बिताना और घर पर चिल करना पसंद है। अपने बचपन के बारे में किकी ने बात की। उन्होंने बताया कि उनका बचपन दूसरे लोगों जैसा नॉर्मल था। अपनी निजी जिंदगी को प्रोफेशनल जिंदगी से दूर रखने वाली किकी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है मेरा बचपन अच्छा था। मेरी मां कूल थी। मेरे पिता भी कूल थे। हम अच्छे से रहे। हमें हमेशा वो मिला जो चाहिए था। बता दें कि किकी मिनाज यूके की एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वे वेस्ट मिडलैंड्स की रहने वाली हैं और एक अकाउंटेंट बनने के लिए वहां से लंदन आई थीं। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि भले ही किकी को अपने काम से काफी लगाव है लेकिन ऐसी भी एक्ट्रेसेज रही हैं, जिन्होंने कुछ समय तक काम करने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।